कर्नाटक: कोरोना मृतकों का विधि विधान से अस्थि विसर्जन करा रही सरकार; रिश्तेदारों नहीं आए लेने

 पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। अब तक 3 लाख लोगों की मौत महामारी से हो चुकी है। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने नई पहल शुरू की है। यहां राज्य में सरकार कोरोना मृतकों का अस्थि विसर्जन विधि विधान से करा रही है। दरअसल, कोरोना के चलते कई मृतकों के रिश्तेदारों ने अस्थियां तक लेने से इनकार कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2021 2:22 PM IST / Updated: Jun 12 2021, 11:30 AM IST

बेंगलुरु. पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। अब तक 3 लाख लोगों की मौत महामारी से हो चुकी है। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने नई पहल शुरू की है। यहां राज्य में सरकार कोरोना मृतकों का अस्थि विसर्जन विधि विधान से करा रही है। दरअसल, कोरोना के चलते कई मृतकों के रिश्तेदारों ने अस्थियां तक लेने से इनकार कर दिया है। 

राजस्व मंत्री आर अशोक की मौजूदगी में बुधवार को मंड्या में 1001 मृतकों की अस्थियों का विसर्जन कावेरी नदी में किया गया। 

Latest Videos

Since the coroner's death, the relatives have not been able to get the bone after the funeral of the coroner.
कोरोना मृतकों का अस्थि विसर्जन विधि विधान से कराया गया।

सरकार बुरे वक्त में लोगों के साथ
कर्नाटक सरकार में मंत्री अशोक ने बताया, विभिन्न कारणों के चलते मृतकों के परिजन अस्थियां लेने नहीं आ पाए। वे सभी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। ऐसे में सरकार उनके दुख बांटने की कोशिश में जुटी है और उनके परिवार का हिस्सा बनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, यह हम सबके लिए भावुक क्षण है। ऐसे में राजस्व मंत्री के तौर पर मेरी यह जिम्मेदारी है। 


अस्थि विसर्जन से पहले पूजा में 12 से ज्यादा पुजारी मौजूद रहे।

हमने सम्मानपूर्वक विदाई देने का फैसला किया
अशोक ने कहा, हमने देखा, गंगा में हजारों शव तैर रहे थे। जानवर उन्हें का रहे थे। यह हमारे लिए शर्म की बात है। इसलिए हमने मृतकों को सम्मान के साथ विदाई देने का फैसला किया है। यह मेरा फर्ज है। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल