केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो...वाले नारे को लेकर विवाद जारी है। अब एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को भाजपा सांसद को चुनौती देते हुए कहा, तुम जगह बताओ, जहां गोली मारना चाहते हो, मैं वहां आने को तैयार हूं।
मुंबई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो...वाले नारे को लेकर विवाद जारी है। अब एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को भाजपा सांसद को चुनौती देते हुए कहा, तुम जगह बताओ, जहां गोली मारना चाहते हो, मैं वहां आने को तैयार हूं।
मुंबई के नागपाड़ा में ओवैसी ने रैली में कहा, अनुराग ठाकुर मैं तुम्हें चुनौती देता हूं। तुम भारत में किसी भी जगह को चुन लो, जहां तुम मुझे गोली मारोगे। मैं वहां आने के लिए तैयार हूं। तुम्हारे बयान से मेरे मन में डर नहीं आने वाला, क्यों कि मेरी मां और बहनें अब सड़कों पर आ गई हैं। उन्होंने देश को बचाने का फैसला कर लिया है।
क्या कहा था अनुराग ठाकुर?
अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगावाए थे। अनुराग ठाकुर रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नारे लगावते हुए कहा, "देश के गद्दारों को, गोली मारो..." अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए।
इस मामले में चुनाव आयोग ने मंगलवार देर शाम अनुराग ठाकुर को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब देने के लिए 30 जनवरी, दोपहर तक का समय दिया गया है।