अंकित को बेदर्दी से मारा गया कि मेरी...दिल्ली हिंसा पर ओवैसी का छलका दर्द, PM से कुछ यूं पूछा सवाल

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा, 'आईबी अफसर अंकित शर्मा को मार दिया गया। उस पर बेदर्दी से चाकुओं से वार किए गए और नाले में फेंका गया। लेकिन पीएम क्यों चुप हैं। 

नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे की आग अब बुझ चुकी है। धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे है। इन सब के बीच अब राजनीति गर्मा गई है। दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। ओवैसी ने मोदी की चुप्पी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उन्हें इस दंगे के बारे में जानकारी भी है या नहीं।

'पीएम क्या जानते है 80 से ज्यादा लोगों को गोली लगी है'

Latest Videos

ओवैसी ने आईबी कर्मी अंकित की मौत का जिक्र करते हुए कहा, 'आईबी अफसर अंकित शर्मा को मार दिया गया। उस पर बेदर्दी से चाकुओं से वार किए गए और नाले में फेंका गया। ओवैसी ने कहा कि पीएम क्या आप जानते हैं कि 80 से ज्यादा लोगों को गोली लगी है। 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। चार मस्जिदों को जला दिया गया। करोड़ों रुपये की जायदाद खत्म हो गई।

'मुद्दसर के बेटे और अंकित की मां की तस्वीरे सोने नहीं देती'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओवैसी ने 85 साल की महिला अकबरी बेगम का जिक्र किया। दावा किया कि दंगे में वह घर में ही जिंदा जल गईं। ओवैसी ने पूछा कि PM मोदी ने तो मुस्लिम महिलाओं से वादा किया था कि आप उनके भाई हैं।

कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि मुद्दसर खान की लाश के बगल में बैठे उनके बेटे की रोती तस्वीर और अंकित शर्मा की मां का इंटरव्यू उन्हें सोने नहीं देता।

अगर यह हेट स्पीच है तो भाड़ में जाए

ओवैसी ने कहा कि अगर किसी को उनकी यह बात हेट स्पीच लगती है तो वह भाड़ में जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम से सवाल पूछने का पूरा हक है। जब तक जिंदा हूं अपना हक बयां करूंगा। ओवैसी ने कहा, 'मोदी आपने 2002 से कोई सबक नहीं लिया। 2020 में फिर दंगे हुए।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज