इमरान को ओवैसी की दो टूक, मुसलमानों को भारतीय होने पर गर्व है, मिस्टर खान हमारी चिंता छोड़ दो

ओवैसी ने इमरान खान को लताड़ते हुए कहा है कि भारत के मुसलमानों ने जिन्ना की दो-राष्ट्र की गलत थ्योरी को खारिज किया है और उन्हें अपने देश के लोगों की चिंता करनी चाहिए। 

हैदराबाद. फर्जी वीडियो जारी कर भारत को बदनाम करने की नापाक कोशिश कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फटकार लगाई है। ओवैसी ने इमरान खान को लताड़ते हुए कहा है कि भारत के मुसलमानों ने जिन्ना की दो-राष्ट्र की गलत थ्योरी को खारिज किया है और उन्हें अपने देश के लोगों की चिंता करनी चाहिए, न कि भारत के मुसलमानों की। ओवैसी ने कहा कि यहां के मुस्लिमों को भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है। 

क्या कहा ओवैसी ने? 

Latest Videos

तेलंगाना के संगारेड्डी में एक रैली में ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बांग्लादेश का वीडियो पोस्ट कर उसे भारत के मुसलमानों पर जुल्म बता रहे हैं। ओवैसी ने कहा, मिस्टर इमरान खान को अपने देश के लोगों की चिंता करनी चाहिए।  "पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री आप हिंदुस्‍तान की फिक्र करना छोड़ दो, हमारे लिए अल्‍लाह काफी है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बांग्‍लादेश का वीडियो डालकर कहते हैं कि ये हिन्दुस्‍तान का वीडियो है। मिस्‍टर इमरान खान आप अपने देश की चिंता करें, हमारी नहीं। हमने जिन्‍ना के सिद्धांत को ठुकरा दिया था।"

इमरान खान को दी सलाह 

इमरान पर बरसते हुए सांसद ओवैसी ने कहा कि भारतीय मुस्लिमों को भारत का मुसलमान होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि धरती की कोई भी ताकत हमारी भारतीयता को नहीं छीन सकती है और कोई भी ताकत हमारी धार्मिक पहचान को नहीं ले सकती है क्‍योंकि भारतीय संविधान ने हमें इसकी गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि इमरान खान को ननकाना साहिब में गुरुद्वारे पर हमला करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

यह किया था इमरान ने

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं। ननकाना साहिब पर कट्टरपंथियों के हमले से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए इमरान खान ने 7 साल पुराना वीडियो ट्वीट किया। बांग्लादेश के इस वीडियो को उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भारतीय मुसलमानों पर अत्याचार करार देने की घिनौनी कोशिश की। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में इमरान खान की इस कोशिश का पर्दाफाश हो गया। सोशल मीडिया पर ताने-उलहाने सुनने के बाद कुछ ही देर में इमरान खान को ये वीडियो डिलीट करना पड़ा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।