पहलगाम हमले के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस का यात्रियों को बड़ा तोहफ़ा, जानिए क्या?

Published : Apr 23, 2025, 03:29 PM IST
पहलगाम हमले के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस का यात्रियों को बड़ा तोहफ़ा, जानिए क्या?

सार

पहलगाम हमले के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक श्रीनगर आने-जाने वाले यात्रियों को मुफ्त टिकट बदलाव और पूरा रिफंड दे रही है। यात्री चैटबॉट या दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, 30 अप्रैल तक श्रीनगर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस मुफ्त में टिकट बदलने और रद्द करने पर पूरा रिफंड देने की सुविधा दे रही है। यात्री #SrinagarSupport हैशटैग का इस्तेमाल करके एआई चैटबॉट 'टिया' या 080 4666 2222 / 080 6766 2222 नंबर पर कॉल करके अपनी बुकिंग आसानी से बदल सकते हैं।

फिलहाल, एयर इंडिया एक्सप्रेस श्रीनगर से बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, जम्मू और कोलकाता के लिए हर हफ्ते 80 सीधी उड़ानें चलाती है। श्रीनगर से कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, अगरतला, अयोध्या, चेन्नई, गोवा, मुंबई, पटना और वाराणसी समेत 26 जगहों के लिए वन-स्टॉप फ्लाइट्स भी उपलब्ध हैं। पहलगाम में हुए इस दुखद घटना के बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने यात्रियों को पूरा समर्थन देने की बात कही है।

इस बीच, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 29 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो स्थानीय लोगों समेत चार आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाईं। उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकवादी सैफुल्ला कसूरी का हाथ होने का शक है। पाकिस्तान ने पहलगाम हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा सकता है, जिसमें राजनयिक संबंध तोड़ना भी शामिल है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान