Published : Apr 23, 2025, 02:46 PM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 02:52 PM IST
Amit Shah Meets Victims Family : पहलगाम हमले में अपनों को खो चुके परिवार ने जब अमित शाह को सामने देखा, तो सब्र टूट गया। सभी फूट-फूटकर रोने लगे। केंद्रीय गृहमंत्री ने बच्चों के आंसू पोंछे, सिर पर हाथ रखा। हर कोई इमोशनल दिखा। देखें तस्वीरें…
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां का पूरा माहौल ही गमगीन था।
210
अमित शाह ने पीड़ितों को बंधाया ढांढस
मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृहमंत्री शाह मृतकों के परिजन के पास पहुंचे। उन्हें अपने पास पाकर सभी के सब्र का बांध टूट पड़ा और वे फफक पड़े। शान ने उनसे मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
310
अमित शाह को पास देख रो-रोकर बुरा हाल
अमित शाह को अपने बीच पाकर हर कोई दुखी था। सभी की आंखें नम थीं, माहौल सन्न था, इस पल को देखकर किसी का भी दिल पिघल गया।
अपनों को खो चुके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने गृहमंत्री के सामने किसी तरह अपनी बातें रखीं। इस दौरान उनका दर्द देख अमित शाह भी इमोशनल हो गए।
510
बच्चे के सिर पर हाथ फेरा, पुचकारते दिखे अमित शाह
अमित शाह लोगों से बात की और बगल में खड़े एक बच्चे के सिर पर हाथ फेरकर उसके आंसू पोंछा। उन्होंने लोगों से हिम्मत से काम लेने को भी कहा।
610
परिजनों का दर्द बांटा, सांत्वना दी
देश के गृहमंत्री ने मृतकों के सभी परिजनों से मुलाकात की। सभी को सांत्वना दी कि आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
710
भारत आतंक के आगे झुकेगा नहीं- अमित शाह
पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद शाह ने आतंकियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा- भारत आतंक के आगे कभी झुकेगा नहीं।
810
हर भारतीय को अपनों को खोने का दर्द- शाह
गृहमंत्री ने कहा कि आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द एक-एक भारतीय को है। इस दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
910
बेगुनाहों को मारने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- गृहमंत्री
अमित शाह ने कहा- 'मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को भरोसा देता हूं कि बेगुनाह मासूमों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।'
1010
पहलगाम आतंकी हमले में 28 मौत
मंगलवार, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए और करीब 20 लोग घायल हैं। इनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे। अमित शाह हमले के कुछ घंटों के अंदर ही मंगलवार रात श्रीनगर पहुंचे और हाई लेवल मीटिंग की।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.