Pahalgam: चीख-पुकार से दहली घाटी..भेलपुरी खाते कपल से पूछा धर्म- हिंदू कहते ही मारी गोली

Published : Apr 22, 2025, 09:44 PM IST
Pahalgam terror attack: A tourist in shock and grief

सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, 26 से ज्यादा लोगों की मौत। मरने वालों में 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल। आतंकियों ने धर्म पूछकर चलाई गोलियां।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें अब तक 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में दो विदेशी टूरिस्ट भी हैं। इनमें से एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक है। आतंकियों ने टूरिस्ट पर गोली चलाने से पहले उनका धर्म और नाम पूछा। हिंदू बताते ही उनके सिर पर गोलियां मारी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े टेरेरिस्ट रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है।

कोई मेरे पति को बचा लो..

पहलगाम से आए डरावने वीडियो में पीड़ित अपना दर्द बयां करते दिख रहे हैं। वीडियो में एक महिला वहां के लोकल लोगों से अपने पति की जान बचाने की गुहार लगाती दिख रही है। चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछ-पूछकर गोलियां मारीं।

भेलपुरी खा रहा था जोड़ा, पति के सिर में मारी गोली

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक और महिला ने बताया कि वो अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी। तभी आतंकी आए और पूछा- क्या तुम मुस्लिम हो? इसके बाद उसने मेरे पति के सिर पर गोली मार दी। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं। घायलों के नाम विनो भट्ट गुजरात, एस बालचंद्रू महाराष्ट्र, अभिजवन राव कर्नाटक, संतरू तमिलनाडु, साहसी कुमारी उड़ीसा, डॉ. परमेश्वर, माणिक पाटिल और रिनो पांडे हैं।

आतंकी हमले में मारे गए लोग इन राज्यों से

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोग गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। 22 अप्रैल की दोपहर करीब 3 बजे बैसारन घाटी में 5-6 आतंकियों ने वहां मौजूद पर्यटकों से उनके नाम और धर्म पूछकर गोलियां मारनी शुरू कर दीं। इससे वहां भगदड़ मच गई। इस आतंकी घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंच गए हैं। वे राजभवन में सेना और बाकी अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग