जम्मू-कश्मीर में हमले के लिए पाकिस्तान की नई साजिश, 60 अफगान लड़ाकों को किया भर्ती

 अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हमले की नई साजिश रच रहा है। इसी के तहत पाकिस्तानी सेना ने 60 अफगान लड़ाकों को भर्ती किया है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक, इन लड़ाकों को सीमापर तैनात किया जाएगा, जिससे ये जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवानों पर हमले को अंजाम दे सकें। सुरक्षाबलों को एलओसी पर घुसपैठ के मद्देनजर अलर्ट पर रखा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2019 8:36 AM IST

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हमले की नई साजिश रच रहा है। इसी के तहत पाकिस्तानी सेना ने 60 अफगान लड़ाकों को भर्ती किया है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक, इन लड़ाकों को सीमापर तैनात किया जाएगा, जिससे ये जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवानों पर हमले को अंजाम दे सकें। सुरक्षाबलों को एलओसी पर घुसपैठ के मद्देनजर अलर्ट पर रखा गया है। 

खुफिया जानकारी के मुताबिक, 40 से 60 अफगान आतंकी, जों अलग-अलग आतंकी संगठनों से हैं। इन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा हथियारों से लैस किया गया है, जिससे ये जम्मू-कश्मीर में हमला कर सकें। 

पीओके में दी जाएगी ट्रेनिंग
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये आतंकी हथियारों और फिदायीन हमले करेंगे। इन्हें पहले अफगानिस्तान फिर पाकिस्तान की आर्मी द्वारा पीओके में आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इन्हें कश्मीर में घुसपैठ कराई जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई ने अफगानिस्तान के बदखशान में कई आतंकी संगठनों के साथ मुलाकात की है। इसके बाद ये लड़ाके चुने गए हैं। ये आतंकी छोटे-छोटे दलों के रूप में घुसपैठ की कोशिश करेंगे और अलग-अलग जगह जाएंगे। 

अगस्त से रची जा रही साजिश
रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान लड़ाकों को तैनात करने का फैसला बहावलपुर में अगस्त में हुई बैठक के बाद लिया गया। इस बैठक का एजेंडा था कि किस तरह से जम्मू-कश्मीर में हमला किया जा सके। खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में जानकारी दे दी है।
 

Share this article
click me!