
नई दिल्ली. पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को एलओसी पर शांति बनाए रखने के लिए भारत से शांति बनाए रखने की मांग की। हालांकि, पाकिस्तानी आर्मी फायरिंग करती रही। दरअसल, पाकिस्तान विदेशी राजदूत और पत्रकारों को पीओके ले जाना चाहता था, जिस जगह पर भारतीय सेना ने आतंकी कैंप तबाह किए थे।
सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने एलओसी पर बालाकोट सेक्टर पर सीजफायर किया। हालांकि, पाकिस्तान ने एक दिन पहले सोमवार को सीजफायर की मांग की थी, क्यों कि यहां पीओके पर सीमा के करीब विदेशी राजनयिक और पत्रकारों का दौरा था।
भारत ने पाकिस्तान की मांग को मानते हुए सीजफायर का पालन किया, लेकिन उसी की ओर से फायरिंग की गई। दरअसल, पाकिस्तान भारत को उकसाना चाहता था, जिससे वह विदेशी राजनयिक के सामने झूठ परोस सके।
भारत ने PoK में चार आतंकी कैंप तबाह किए
पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। रविवार को पाक की ओर से फायरिंग में भारत के दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पीओके की नीलम वैली में चार आतंकी कैंप तबाह कर दिए थे। भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के 6-10 सैनिक और इतने ही आतंकी मारे गए थे। इस हमले के 2 दिन बाद आज पाकिस्तान विदेशी राजनयिकों को पीओके में उस जगह का दौरा कराया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.