भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान, 26/11 के 11 आतंकियों को घोषित किया मोस्ट वॉन्टेड-हाफिज का नाम नहीं

भारत की ओर से कूटनीतिक दबाव के चलते पाकिस्तान झुक गया है। 26/11 के 12 साल बाद अब पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने बुधवार को मुंबई हमले में शामिल 11 आतंकियों को मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया है। इसी के साथ यह भी साफ हो जाता है कि पाकिस्तान ने यह भी स्वीकार कर लिया है कि भारत में हुए 26/11 के हमले में पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ था। 

इस्लामाबाद. भारत की ओर से कूटनीतिक दबाव के चलते पाकिस्तान झुक गया है। 26/11 के 12 साल बाद अब पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने बुधवार को मुंबई हमले में शामिल 11 आतंकियों को मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया है। इसी के साथ यह भी साफ हो जाता है कि पाकिस्तान ने यह भी स्वीकार कर लिया है कि भारत में हुए 26/11 के हमले में पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ था। 

इतना ही नहीं पाकिस्तान सरकार ने लश्कर के इन आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम देने का भी ऐलान किया गया है। दरअसल, 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने हमला किया था। पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते आए इन आतंकियों ने कई जगहों पर हमला किया था। इसमें करीब 155 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, इन हमलों के मास्टर जकीउर रहमान लकवी को पाकिस्तान में गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 

Latest Videos

हाफिज सईद-दाऊद के नाम लिस्ट में नहीं
इस लिस्ट में 1210 हाई प्रोफाइल और देश के सबसे मोस्ट वाटेंड आतंकवादियों का नाम है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस लिस्ट में भी नापाक हरकत की है। उसने इस लिस्ट से हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों के नाम बाहर रखे हैं। हालांकि, इस लिस्ट में मुंबई हमलों में शामिल 11 आतंकियों के नाम हैं। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान के मुल्तान का मोहम्मद अमजद खान का नाम शामिल है। अमजद उस नाव की खरीद में शामिल था जिस पर सवार होकर आतंकी आए थे। 

लिस्ट में इन आतंकियों के नाम 
इसके अलावा लिस्ट में नाव के कैप्टन बहावलपुर का शाहिद गफूर का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में  26/11 हमलों को लेकर जानकारी दी गई है कि ताज में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाली नाव में 9 क्रू मेंबर्स थे। इनके नाम कुछ इस प्रकार हैं...

- साहिवाल जिले के मोहम्मद उस्मान
- लाहौर जिले के अतीक-उर-रहमान
- हाफिजाबाद के रियाज अहमद
- गुजरांवाला जिले के मुहम्मद मुश्ताक
- डेरा गाजीपुर जिले के मुहम्मद नईम
- सरगोधा जिले के अब्दुल शकूर
- मुल्तान के मुहम्मद साबिर
- लोधरान जिले का मोहम्मद उस्मान
- रहीम यार खान जिले के शकील अहमद है। इन्हें लश्कर का आतंकी बताया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi