पाकिस्तानी सैनिक LoC पर घुसपैठ करते मारा गया, भारत ने कहा-अपने सैनिक की शव ले जाओ

मेजर जनरल पेंधरकर ने कहा कि घुसपैठिए की पहचान के बाद यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। हमारी ओर से पाकिस्तानी सेना को एक हॉटलाइन संचार किया गया है, जिसमें उन्हें मारे गए व्यक्ति का शव वापस लेने के लिए कहा गया है।

श्रीनगर। भारतीय सेना (Indian Army) ने रविवार को अपने पाकिस्तानी (Pakistan) समकक्ष से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) के केरन सेक्टर (Keran Sector) में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान मारे गए एक पाक सैनिक का शव वापस लेने को कहा है। जीओसी 28 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल एएस पेंढारकर ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी सैनिक को मार गिराया गया था। पाकिस्तान सेना की बार्डर एक्शन टीम (BAT) को शव सौंपने का केरन सेक्टर में प्रयास किया गया है।

पाक सैनिक की हुई पहचान

Latest Videos

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बार्डर पर कार्रवाई के दौरान मारे गए पाकिस्तान सैनिक की पहचान मोहम्मद शब्बीर मलिक (Mohammad Shabbir Malik) के रूप में हुई है। सेना का कहना है कि मारा गया सैनिक पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (Border Action Team) या बैट (BAT) का सदस्य हो सकता है।

कैसे मारा गया सैनिक?

ऑपरेशन के बारे में बताते हुए मेजर जनरल पेंढारकर ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश का पता पहले ही लग गया था। भारतीय सैनिक पहले से ही घात लगाए हुए थे ताकि घुसपैठ पर काबू किया जा सके। जैसे ही सीमा पर घुसपैठ की कोशिश हुई, भारतीय सेना ने घुसपैठिए का सफाया कर दिया। मारे गए घुसपैठिए के पास से सेना नो एक एके 47 राइफल, गोला-बारूद और सात हथगोले बरामद किए हैं।

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मिल रहा बढ़ावा

मेजर जनरल पेंधरकर ने कहा कि घुसपैठिए की पहचान के बाद यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। हमारी ओर से पाकिस्तानी सेना को एक हॉटलाइन संचार किया गया है, जिसमें उन्हें मारे गए व्यक्ति का शव वापस लेने के लिए कहा गया है। उसके सामान की तलाशी में एक पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र और उस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी टीकाकरण प्रमाण पत्र का पता चला। कार्ड पर तस्वीर में एक व्यक्ति को पाक सशस्त्र बलों की वर्दी में दिखाया गया है। मेजर जनरल ने कहा कि यह प्रयास दोनों देशों के बीच पिछले साल फरवरी में घोषित संघर्ष विराम समझौते का पूर्ण उल्लंघन था।

यह भी पढ़ें:

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह