पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, ढेर हुए 3-4 PAK रेंजर्स

Published : Dec 27, 2019, 03:32 PM ISTUpdated : Dec 27, 2019, 03:52 PM IST
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, ढेर हुए 3-4 PAK रेंजर्स

सार

पाकिस्तानी सेना ने पूंछ और राजौरी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की चौकियों को निशाना बनाया है। इस दौरान पाकिस्तान के 4 जवानों के मारे जाने की खबर है। 

श्रीनगर. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। इसी क्रम में गुरूवार की रात में पाकिस्तानी सेना ने पूंछ और राजौरी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की चौकियों को निशाना बनाया है। सेना सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान की चौकियों को ध्वस्त किया गया है। इस घटना में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 3 से 4 जवानों को ढेर कर दिया है।

पहले भी दिया मुंहतोड़ जवाब

इससे पहले बुधवार को जम्मू कश्मीर के उरी में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और गोलाबारी भी की। पाकिस्तानी सेना की इस कायराना हरकत के कारण भारतीय सेना का एक सूबेदार शहीद हो गया। भारत की ओर से सेना ने पाकिस्तान को आर्टिलरी और मोर्टार से जवाब दिया। भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां तबाह कर दी गई. इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने स्वीकार किया है कि उसके दो सैनिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के देवा सेक्टर में मारे गए। 

 

PREV

Recommended Stories

महिला कर्मचारियों के लिए बुरी खबर: पीरियड्स की छुट्टी पर हाईकोर्ट की रोक
इंडिगो संकट: आखिर ऐसा क्या हुआ कि सरकार को कहना पड़ा-नियमों पर कोई बातचीत नहीं होगी?