
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से जवाबी कार्रवाई की। इस बारे में पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तारर ने सफाई दी, लेकिन एंकर के सवालों ने उनकी बोलती बंद कर दी। झूठ बोलते तारर का वीडियो वायरल हो रहा है।
पत्रकार: भारतीय सेना ने नौ जगहों को निशाना बनाया है। उनका कहना है कि ये आतंकी कैंप थे, न कि सेना के ठिकाने।
पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार!
“मैं साफ कहता हूँ, पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं है। पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है। हम पश्चिमी सीमा पर आतंकियों से लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में 90,000 लोग मारे गए हैं। भारत ने जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की निंदा नहीं की। भारत सिखों को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में मरवाकर आतंकवाद को बढ़ावा देता है। हमने कुलभूषण जाधव जैसे जासूस को पकड़ा है।”
पत्रकार: “पिछले हफ्ते आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना था कि पाकिस्तान दशकों से आतंकी गुटों को फंडिंग कर रहा है। 2018 में ट्रंप ने पाकिस्तान पर दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाकर सैन्य मदद रोक दी थी। आपका कहना कि पाकिस्तान में आतंकी कैंप नहीं हैं, परवेज मुशर्रफ, बेनजीर भुट्टो, आपके रक्षा मंत्री और बिलावल भुट्टो की बातों से उलट है।”
हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं!
“पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले देशों में सबसे आगे है। हम दुनिया में शांति चाहते हैं, आतंकियों और दुनिया के बीच हम दीवार हैं।”
पाकिस्तान में आतंकी कैंप नहीं हैं
“रक्षा मंत्री की बातों को गलत समझा गया है। 1980 में सोवियत हमला हुआ था, तब हम अमेरिका के साथ थे। फिर हालात बदल गए। पाकिस्तान ने बहुत कुर्बानियाँ दी हैं। अभी भी बलूचिस्तान में आतंकी हमले में सात सैनिक शहीद हुए हैं। इसलिए, पाकिस्तान में आतंकी कैंप नहीं हैं, इसमें कोई शक नहीं।”
ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान क्या करेगा? प्रधानमंत्री आज रात जवाब देंगे। इसमें क्या होगा?
क्या करेंगे, नहीं बताएँगे
भारत को जवाब देने की तैयारी हो रही है। इसकी जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन हमने दो भारतीय विमान गिराए थे। हम भारत के हमले का जवाब दे रहे हैं। अब हमला हुआ है, हमने जवाब दिया है। पहले भी कई बार मैंने कहा था कि भारत हमला कर सकता है। हम पहलगाम की जाँच के लिए तैयार थे, लेकिन भारत ने बिना सबूत के आम लोगों, महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया। भारत को ऐसा करने का हक नहीं है। बता दें, बुधवार अल सुबह 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.