
मुंबई. (Maharastra Election) गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मुंबई में रैली की। इस रैली में अमित शाह ने पंडित जवाहर लाल नेहरू पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कश्मीर का भारत में ‘एकीकरण नहीं करने’ को लेकर नेहरू पर निशाना साधा। शाह ने कहा "विधानसभा चुनाव के बाद देवेंद्र फडणवीस दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर नेहरू ने बेवक्त पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा नहीं की होती तो ‘पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर’अस्तित्व में नहीं आता। कांग्रेस को अनुच्छेद 370 की समाप्ति के पीछे राजनीति दिखती है, हम इसे उस तरह नहीं देखते। नेहरू की जगह सरदार पटेल को कश्मीर का मुद्दा अपने हाथ में लेना चाहिए था।
गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनावों की घोषणा की है। जिसके बाद से सभी नेताओं ने विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.