
Pakistan Targets Pathankot: पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के पठानकोट को निशाना बनाते हुए कई मिसाइलें दागी। इन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। पाकिस्तान के भारत पर मिसाइल दागने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में पाकिस्तानी सैनिक पठानकोट का नाम लेकर मिसाइलें दागते दिख रहे हैं।
हालांकि, भारत ने पाकिस्तान की तरफ से दागी गईं जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है। पठानकोट में तनावपूर्ण रात के बाद शनिवार सुबह शांतिपूर्ण रही।शहर में ट्रैफिक सामान्य है और कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बीती रात पाकिस्तान ने पठानकोट को निशाना बनाकर कई ड्रोन हमले भी किए। भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जैसलमेर-बाड़मेर बॉर्डर पर रेड अलर्ट: ड्रोन से धमाके कर रहा पाकिस्तान
पंजाब का पठानकोट अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है और भारत का अहम सैन्य अड्डा है। पठानकोट का कैंट एशिया के सबसे बड़े सैन्य इलाकों में से एक है। यहां भारत का अहम एयरबेस भी है। यहां भारत के लड़ाकू विमानों के अलावा एयर डिफेंस मिसाइलें भी तैनात हैं। पठानकोट का हवाई अड्डा ना सिर्फ डिफेंस ऑपरेशन बल्कि पाकिस्तान के भीतर भारतीय वायुसेना के आक्रामक हवाई अभियानों के लिए भी बेहद अहम है। पठानकोट सैन्य लिहाज से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण शहर है।