जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर से किया सीजफायर का उल्लंघन, लांस नायक करनैल सिंह हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने बुधवार की देर रात एलओसी पर जमकर गोली बारी की और एक बार फिर से सीज फायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन बुधवार की रात 8.30 बजे किया गया।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने बुधवार की देर रात एलओसी पर जमकर गोली बारी की और एक बार फिर से सीज फायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन बुधवार की रात 8.30 बजे किया गया, जिसके बाद भारतीय जवानों की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों सेनाओं के बीच ये गोली बारी कृष्णा घाटी में हुई, जो कि पूंछ सेक्टर का हिस्सा है। इस दौरान एक जवान को शहादत देनी पड़ी।

लांस नायक करनैल सिंह ने दी शहादत

Latest Videos

पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक भारतीय सैनिक लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए। इस बात की जानकारी खुद जम्मू के डिफेंस पीआरओ ने दी। बता दें, पाकिस्तान की ओर से ऐसी घटिया हरकत कई बार हो चुकी है। इसमें हमारे देश हजारों जवानों ने अपनी जिंदगी दाव पर लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर बताया जाता है कि पाकिस्तान की ओर से इस साल 2020 में 2300 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ।

 

2020 में संघर्ष विराम का उल्लंघन

जनवरी-367
फरवरी-366
मार्च-411
अप्रैल-387 
मई-382 
जून-114  

रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि केवल जून महीने में ही पाकिस्तान ने 411 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। पिछले साल यानी की 2019 में कुल 3168 और 2018 में 1629 बार पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
नदी में ट्रैफिक कंट्रोल? महाकुंभ 2025 में दिखेगी अनोखी पहल । Prayagraj Mahakumbh 2025 Video
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor