
Operation Sindoor aftermath: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच स्थितियां उस समय और बदतर हो गई जब भारतीय सेना ने पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। आतंकवादियों पर कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन कर पुंछ और आसपास के सिविलियन एरिया पर गोलीबारी शुरू कर दी है। इस गोलीबारी में कम से कम 15 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं जबकि कई दर्जन लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान ने सीज़फायर तोड़कर काफी तबाही मचायी है। पाकिस्तान की इस हिमाकत का जवाब भारतीय सेना लगातार दे रही है। उधर, दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने सियालकोट में भी स्ट्राइक किया है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई। भारतीय सेना, केंद्र सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों के अलावा किसी भी स्ट्राइक की कोई जानकारी नहीं दी गई है। बॉर्डर पर पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब भारत दे रहा है।
Disclaimer: इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि ‘एशियानेट न्यूज’ नहीं करता है।
भारत ने बुधवार तड़के 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की। इसके तुरंत बाद, इस्लामाबाद और लाहौर आने वाली सभी उड़ानों को कराची एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया, जिससे वहां ऑपरेशन पर अत्यधिक दबाव पड़ा। हालात को देखते हुए पाकिस्तान की एविएशन अथॉरिटी ने देशभर में एयरस्पेस बंद करने का आदेश जारी कर दिया।
पाकिस्तान ने इसे एहतियाती कदम बताया है लेकिन साथ ही कहा है कि वह इसका जवाब देगा। हालांकि, रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, अब यदि पाकिस्तान हमला करता है तो वह प्रतिशोध नहीं बल्कि स्पष्ट उकसावे (escalation) के रूप में देखा जाएगा।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें सैन्य और खुफिया एजेंसियों से आगे की रणनीति पर चर्चा की जा रही है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Asim Munir) के हालिया भड़काऊ धार्मिक भाषण को भी भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर किया है, जिसे पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में उकसावे वाला बताया गया है।