पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही है मुहतोड़ जवाब

पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पुंछ जिले के मैनकोटे और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी करके फिर संघर्ष विराम समझौते (Ceasefire Violation) का उल्लंघन किया है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रही भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और अब तक उल्लंघन में भारत की ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पाकिस्तान की ओर से सुबह सवा दो बजे सीमापार से पुंछ के मैनकोटे सेक्टर में गोलीबारी की गई और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सुबह 11 बजकर 15  मिनट पर गोलीबारी कर मोर्टार दागे।। भारतीय सैनिक सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 5:59 AM IST / Updated: Oct 04 2020, 09:08 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार सुबह पुंछ जिले के मैनकोटे और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी करके फिर संघर्ष विराम समझौते (Ceasefire Violation) का उल्लंघन किया है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रही भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और अब तक उल्लंघन में भारत की ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पाकिस्तान की ओर से सुबह सवा दो बजे सीमापार से पुंछ के मैनकोटे सेक्टर में गोलीबारी की गई और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सुबह 11 बजकर 15  मिनट पर गोलीबारी कर मोर्टार दागे।। भारतीय सैनिक सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

पाकिस्तान लगातार सीमा पार से भारत में आतंकियों को भेजने की कोशिश करता रहता है। इस साल की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम का दैनिक आधार पर उल्लंघन किया है, उसने एक ही दिन में एक से ज्यादा बार इन सेक्टरों में उल्लंघन किया है। इसीलिए हाल के दिनों में राज्य में आतंकियों से मुठभेड़ की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।  जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए पिछले कुछ समय से धरपकड़ अभियान चला रखा है। 

बता दें कि इस साल की शुरूआत से पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर किए गए करीब 2750 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघनों में अब तक  25 से ज्यादा स्थानीय नागरिक मारे गए हैं और करीब 100 से ज्यादा घायल हो चुके हैं हैं।

Share this article
click me!