4 जगह पाकिस्तान की नापाक हरकत, उरी में भी सीजफायर का उल्लंघन

Published : May 08, 2025, 09:24 AM IST
4 जगह पाकिस्तान की नापाक हरकत, उरी में भी सीजफायर का उल्लंघन

सार

जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब। पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भी सीमा के पास देखे गए, क्या है पाकिस्तान का असली इरादा?

Pakistan violates ceasefire: (नई दिल्ली): उरी में भी सीजफायर तोड़ने की खबर है। एनएचपीसी के ऑफिस के पास भी पाकिस्तानी गोले गिरने की खबर है। कल रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों के सामने वाले इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों और तोपों से गोलाबारी की। केंद्र सरकार ने कहा है कि चार जगहों पर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है और उकसावे की कार्रवाई की है। वहीं सेना ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की है। 

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने की धमकी के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय सीमा के पास पहुंच गए। पाकिस्तानी लड़ाकू विमान पंजाब सीमा के पास पहुंचे थे। लेकिन रडार सिस्टम से पाकिस्तानी विमानों की हरकत का पता चलते ही भारतीय लड़ाकू विमान भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद पाकिस्तानी विमान सीमा पार किए बिना ही वापस लौट गए। 

उधर, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने एक विदेशी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो भारत से संपर्क में हैं। वो पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक-दूसरे के संपर्क में हैं। हालांकि, भारत ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री का बयान देर रात आया है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से हमले जारी हैं। पाकिस्तान ने कश्मीर के कुपवाड़ा और गुरेज सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग