Jammu and Kashmir: कठुआ में मिला पाकिस्तानी विमान जैसा गुब्बारा, सेना ने शुरू किया तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक अजीबो-गरीब गुब्बारा मिला है। गुब्बारे का आकार किसी विमान जैसा है। इसपर PIA (Pakistan International Airlines) लिखा है। पाकिस्तान की किसी साजिश की आशंका को देखते हुए सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

Vivek Kumar | Published : Jun 10, 2023 5:42 AM IST / Updated: Jun 10 2023, 11:23 AM IST

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शनिवार को विमान के आकार का एक गुब्बारा मिला है। गुब्बारे को इस तरह तैयार किया गया है कि देखने पर यह पहली नजर में विमान लगता है। इसमें इंजन और लैंडिंग के लिए पहिए भी दिख रहे हैं। विमान पर PIA (Pakistan International Airlines) लिखा है।

काले और सफेद रंग का यह रहस्यमयी गुब्बारा कठुआ जिले के हीरानगर में जमीन पर पड़ा मिला। सुरक्षा बलों ने गुब्बारे को जब्त कर लिया है। पाकिस्तान की ओर से किसी प्रकार की साजिश की आशंका को देखते हुए सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस बात की जांच की जा रही है कि गुब्बारा कहां से आया है।

फरवरी में शिमला में मिला था विमान के आकार का गुब्बारा

इसी साल फरवरी में विमान के आकार का एक गुब्बारा मिला था। वह हरे और सफेद रंग का था। उस गुब्बारे पर भी PIA का लोगो प्रिंट किया हुआ था। यह गुब्बारा शिमला में सेब के बगान में मिला था। 20 मई को बीएसएफ (Border Security Forces) के अधिकारी ने कहा था कि उनके जवानों ने अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इस ड्रोन से ड्रग्स भेजा गया था। ड्रग्स के उस थैले को जब्त कर लिया गया है। 9 जून को बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर चार पाकिस्तानी ड्रोनों को रोका और उनमें से तीन को मार गिराया।

ड्रोन की मदद की हो रही हथियारों और ड्रग्स की तस्करी

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। इनका इस्तेमाल भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने में हो रहा है। अब पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस PIA लिखे गुब्बारे के जम्मू-कश्मीर में मिलने के पीछे क्या वजह है यह पता लगाया जा रहा है। रडार की मदद से गुब्बारे का पता लगाना कठिन होता है। ऐसे में सीमा की रक्षा के लिए तैनात जवानों की चुनौती बढ़ गई है।

Share this article
click me!