पाकिस्तानी लड़की आयशा ने पीएम मोदी को बोला थैंक्यू, भारत सरकार को वीजा देने के लिए कहा धन्यवाद, जानें पूरी बात

पाकिस्तान के कराची के एक 19 साल की लड़की का सफलतापूर्वक हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। इसका ऑपरेशन चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में प्रसिद्ध डॉ. केआर बालाकृष्णन के नेतृत्व में किया गया।

पाकिस्तान न्यूज। पाकिस्तान के कराची के एक 19 साल की लड़की का सफलतापूर्वक हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। इसका ऑपरेशन चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में प्रसिद्ध डॉ. केआर बालाकृष्णन के नेतृत्व में किया गया। इलाज के बाद 19 वर्षीय आयशा राशिद समेत उसकी मां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में लड़की को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उस स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगी। इसके लिए वो चेन्नई आए, लेकिन स्थिति और ज्यादा खराब होने के बाद डॉक्टरों ने हार्ट ट्रांसप्लांट कराने का सुझाव दिया। हालांकि, पीड़ित के परिवार वालों के पास ज्यादा पैसे न होने के कारण वो ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे। इस परेशानी को देखते हुए चेन्नई के डॉक्टरों ने वित्तीय परेशानी को परेशानी को समझते हुए उसके इलाज के लिए चेन्नई स्थित हेल्थ केयर ट्रस्ट ऐश्वर्याम ने भी मदद की।

आखिरकार इस साल जनवरी में दिल्ली से लाए गए 69 साल के आदमी के हार्ट को लगा दिया गया। इसके बाद लड़की की स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर है। उसने ANI को दिए इंटरव्यू में भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार को धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे इलाज के वीजा दिया।

Latest Videos

पाकिस्तान में हार्ट ऑपरेशन की सुविधा नहीं

डॉ बालाकृष्णन ने ANI को बताया कि पड़ोसी मुल्क में इलाज के उचित व्यवस्था न होने की वजह से हार्ट का ऑपरेशन करना मुश्किल है। वहां कृत्रिम हार्ट पंप की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा पीड़ित लड़की की मां ने कहा कि हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे, जितने भी थे उतना ही लेकर भारत आ गए, लेकिन ऐश्वर्यम ट्रस्ट और पूरे अस्पताल वालों ने हमारी बहुत मदद की और इतनी बड़ी मुसीबत से बाहर निकाल दिया। डॉ बालाकृष्णन ने कहा कि पूरे भारत में हमारे अस्पताल द्वारा सबसे ज्यादा हार्ट ट्रांसप्लांट किया जाता है। हम हर साल 100 ऑपरेशन करते हैं।

ये भी पढ़ें: मरी हुई मां के कोख से बचाई गई बच्ची की मौत, गाजा की ये खबर झकझोर देगा आपका दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!