संसद का बजट सत्र खत्म; लोकसभा में 280 घंटे हुई चर्चा, 27 साल बाद सबसे ज्यादा बिल पास हुए

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के पास होने के बाद संसद का बजट सत्र खत्म हो गया। लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई। सत्र 17 जून को शुरू हुआ था। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इसे लोकसभा का सबसे स्वर्णिम सत्र बताया।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2019 2:56 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के पास होने के बाद संसद का बजट सत्र खत्म हो गया। लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई। सत्र 17 जून को शुरू हुआ था। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इसे लोकसभा का सबसे स्वर्णिम सत्र बताया।

उन्होंने बताया, ''सभा ने 24 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव को 13 घंटे की चर्चा के बाद स्वीकार किया। इसमें कुल 37 बैठकें हुईं, जो करीब 280 घंटे तक चलीं। सत्र में कुल 36 विधेयक पारित हुए और संसद के अंदर 1992 से आज तक सबसे ज्यादा बिल आप सभी ने पारित किए हैं।''

बजट पर 23 घंटे चली चर्चा
स्पीकर ने कहा, ''बजट पर 23 घंटे, रेलवे अनुदानों पर 13 घंटे, सड़क अनुदान मांगों पर 7 घंटे, ग्रामीण विकास अनुदानों पर 9 घंटे, युवा मामलों की मांगों पर 4 घंटे तक चर्चा चली। 17 और 18 जून को कुल 539 सदस्यों ने शपथ ली। 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष के निर्वाचन का प्रस्ताव रखा गया और सभा को मुझे चुनने के लिए गर्व महसूस कर रहा हूं।''
 

Share this article
click me!