बिहार SIR मुद्दे पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "... संसद नहीं चलेगी क्योंकि यह देश की मांग है और SIR सरकार की साजिश है... 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं... अगर संसद में यह मुद्दा नहीं उठेगा तो फिर कहां उठेगा?... पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव की लोकप्रियता को देखते हुए SIR की साजिश की जा रही है...सरकार नहीं चाहती कि संसद चले क्योंकि वे कई सवालों के जवाब नहीं देना चाहते..."