
Ranveer Allahbadia controversial remarks: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। एक कॉमेडी शो में दिए गए विवादित बयान के चलते महाराष्ट्र में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अब यह मामला संसद तक पहुंच गया है। कई सांसदों ने सूचना प्रौद्योगिकी (आई-टी) पर संसदीय पैनल में इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संसदीय पैनल इलाहाबादिया को पेश होने की नोटिस जारी कर सकता है।
संसदीय समिति इस विवाद से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए इलाहाबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है। समिति के सदस्य बीजद सांसद सस्मित पात्रा और शिवसेना (सांसद) प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि वे मंगलवार को इस मामले पर चर्चा करेंगे।
सस्मित पात्रा ने कहा, "यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी अपमानजनक बातों को लेकर सख्त दिशा-निर्देश होने चाहिए। कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। बहुत से युवा उन्हें फॉलो करते हैं। उन्होंने बेहद लापरवाही से इतनी अभद्र बात कद ही। इससे युवाओं पर गलत असर पड़ेगा।"
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर इस तरह की "अपमानजनक भाषा" स्वीकार्य नहीं की जा सकती। आपको एक मंच मिलता है और इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी बोल देंगे। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं। हर राजनेता उनके पॉडकास्ट पर बैठ चुका है। प्रधानमंत्री ने भी उन्हें पुरस्कार दिया है।"
यह भी पढ़ें- रणवीर अल्हाबादिया का विवादास्पद वीडियो YouTube ने हटाया, केंद्र सरकार ने दिया था नोटिस
मुंबई और गुवाहाटी में रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना, इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और इंडियाज गॉट लैटेंट के एपिसोड से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कि गए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि पुलिस ने अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील बातें करने के लिए अल्लाहबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, मखीजा, रैना और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.