
कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाला केस में जेल में बंद पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) अपनी करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को देश ही नहीं देश से बाहर भी घुमाने ले जाता था। अर्पिता पार्थ के बच्चे की मां बनना चाहती थी। पार्थ अर्पिता को अपने साथ थाइलैंड और गोवा ले गया ताकि दोनों साथ रह सकें। 2014-15 में वह अर्पिता को साथ लेकर थाइलैंड गया था। दोनों को थाइलैंड में रहना इतना अधिक पसंद आया कि वहां एक शानदार बंगला खरीद लिया।
ईडी (Enforcement Directorate) ने अपनी चार्जशीट में इस बात का खुलासा किया है कि पार्थ चटर्जी 2014-15 में अर्पिता को थाइलैंड के फुकेत ले गया था। पार्थ को एचआर एसोसिएशन नामक एक संगठन द्वारा आमंत्रित किया गया था। इस आमंत्रण पर पार्थ अर्पिता को साथ लेकर थाइलैंड गया। वह अर्पिता को गोवा भी ले गया था।
पार्थ के बच्चे की मां बनना चाहती थी अर्पिता
हाल ही में ईडी ने एसएससी भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ चार्ज शीट दायर की है। इसमें ईडी की ओर से कई चौंकाने वाली जानकारी दी गई है। ईडी के अनुसार अर्पिता पार्थ के बच्चे की मां बनना चाहती थी। इसके लिए दोनों को कुछ समय के लिए साथ रहने की जरूरत थी। कोलकाता में ऐसा होना मुश्किल था। इसके चलते पार्थ अर्पिता को गोवा और थाइलैंड ले गया।
अर्पिता के पास थी थाइलैंड वाले बंगले की आधी हिस्सेदारी
172 पेज की चार्जशीट के साथ ईडी ने कोर्ट में 14640 पेज के डॉक्यूमेंट्स भी पेश किया है। चार्जशीट में ईडी ने कहा है कि पार्थ ने थाइलैंड में एक बंगला खरीदा था। इस बंगले की आधी हिस्सेदारी अर्पिता के पास थी। जांचकर्ताओं का मानना है कि थाईलैंड में संपत्तियों को एपीए यूटिलिटी सर्विसेज के नाम पर खरीदा गया था। एपीए यूटिलिटी सर्विसेज फर्म में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी साझेदार थे।
यह भी पढ़ें- डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी: गुलाम नबी आजाद ने किया नई पार्टी का ऐलान, झंडे के तीन रंगों को लेकर कही ये बात
गौरतलब है कि ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की 103 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। अर्पिता के दो फ्लैटों से लगभग 49.80 करोड़ रुपए नकद और 5 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में स्थित पार्थ और अर्पिता के 40 प्रॉपर्टी को भी जब्त किया गया था। इसकी कुल कीमत 40.33 करोड़ रुपए है। अर्पिता और पार्थ के 35 बैंक खातों में 7.89 करोड़ पाए गए थे।
यह भी पढ़ें- शिलॉन्ग में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत हम सब हिंदू, भारत के विकास को लेकर कही यह बात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.