फ्लाइट में पैसेंजर के बैग से निकला चोरी का ये सामान, लोग बोले – अब भाई इसका क्या करोगे?

Published : Jun 25, 2025, 03:40 PM IST
शख्स ने फ्लाइट से चुराई ये चीज

सार

Viral Video: हवाई जहाज में एक यात्री लाइफ जैकेट चुराते पकड़ा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हरकत पर लोगों ने जमकर क्लास लगाई।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक फ्लाइट में हुई घटना ने सभी को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, एक यात्री को विमान से लाइफ जैकेट चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। चोरी करते वक्त कुछ लोगों ने उसे देख लिया और सबके सामने जमकर क्लास लगा दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस पूरी घटना को किसी यात्री ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लोगों में इस तरह की गैर-जिम्मेदार हरकत को लेकर गुस्सा और हैरानी दोनों देखने को मिल रही है। वीडियो को @travel.instaagram नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में कमेंट करते हुए लिखा, “भाई, आप घर ले जाकर इसका क्या करोगे?”

 

 

फ्लाइट से लाइफ जैकेट चुराना कोई मामूली बात नहीं

गौर करने वाली बात यह है कि फ्लाइट से लाइफ जैकेट चुराना कोई मामूली बात नहीं, बल्कि यह एक गंभीर अपराध है। DGCA और एयरलाइंस के नियमों के अनुसार, ऐसा करना सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है, और इसके लिए ₹50,000 तक का जुर्माना या जेल की सजा भी हो सकती है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह घटना इंडिगो की फ्लाइट की है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस रूट या उड़ान की घटना है।


यह भी पढ़ें: ट्रेन में जुगाड़ लेकर बैठ गया यह पैसेंजर, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

UGC के नए नियम पर क्यों मचा है घमासान? आसान भाषा में समझें पूरा विवाद
India-European Trade Deal: कार, वाइन, पास्ता, इंडिया-EU डील में क्या-क्या सस्ता?