Maharashtra और Kerala से यूपी आने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट, योगी सरकार ने कहा- सतर्कता की जरूरत

Published : Feb 27, 2021, 08:37 AM ISTUpdated : Feb 27, 2021, 08:43 AM IST
Maharashtra और Kerala से यूपी आने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट, योगी सरकार ने कहा- सतर्कता की जरूरत

सार

कोरोना के रोजाना बढ़ते केस को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। विमान के जरिए महाराष्ट्र और केरल से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। 

लखनऊ. कोरोना के रोजाना बढ़ते केस को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। विमान के जरिए महाराष्ट्र और केरल से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। 

हवाई अड्डे पर ही होगा एंटीजन टेस्ट

अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट हवाई अड्डों पर किया जाएगा। जो लोग पॉजिटिव पाए गए, उन्हें घर पर क्वारंटीन किया जाएगा। उनके सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर जांच होगी।

उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर परीक्षण में नकारात्मक पाए जाने वालों को भी एक हफ्ते के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि रेल और बसों से आने वाले यात्रियों के साथ भी ऐसा ही किया जाएगा। 

सीएम ने कहा, अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राज्य में प्रति दिन 1.25 लाख से कम परीक्षण न हों। कुछ बाहरी राज्यों में मामलों में वृद्धि को देखते हुए यूपी में अतिरिक्त सतर्कता बरती जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस मामलों की रोकथाम और उपचार के लिए एक प्रभावी प्रणाली बनाए रखी जानी चाहिए।

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!