ई-पासपोर्ट पहल की शुरुआत पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP) वर्जन 2.0 के साथ पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप हुई है। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2024 को हुई थी। नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय इस समय भारत के नागरिकों को ई-पासपोर्ट जारी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में दूसरे पासपोर्ट कार्यालय में भी यह सुविधा मिलेगी। तमिलनाडु में ई-पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया 3 मार्च 2025 को चेन्नई स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से शुरू हुई थी। 22 मार्च 2025 तक तमिलनाडु में 20,729 ई-पासपोर्ट जारी किए गए।