जल्लाद पवन ने कहा, 'मैं लटकाउंगा निर्भया के चारों दरिंदों को फांसी पर, मुझे कोई बुलाए तो'

Published : Jan 07, 2020, 07:30 PM IST
जल्लाद पवन ने कहा, 'मैं लटकाउंगा निर्भया के चारों दरिंदों को फांसी पर, मुझे कोई बुलाए तो'

सार

ये एक सौभाग्य जैसा होगा कि वो देश की बेटी के दरिंदों को फांसी पर लटकाए। मैं इसके लिए तैयार हूं, पर मुझसे अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। 

मेरठ. निर्भया मामले पर चारों दोषियों की फांसी देने का फरमान आ चुका है। 22 जनवरी सुबह 7 बजे चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा इस मामले में अब मेरठ के जल्लाद पवन सिंह का बयान सामने आया है। जल्लाद पवन ने इन दरिंदों को फांसी पर लटकाने की इच्छा जाहिर की है। 

जल्लाद पवन ने सुप्रीम कोर्ट के डेथ वारंट जारी करते ही तुरंत कहा कि, उनके लिए ये एक सौभाग्य जैसा होगा कि वो देश की बेटी के दरिंदों को फांसी पर लटकाए। मैं इसके लिए तैयार हूं, पर मुझसे अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। अगर तिहाड़ जेल से मुझे बुलावा आता है तो मैं जरूर जाउंगा। उन्हें फांसी देकर मुझे, निर्भया के परिवारवालों और लोगों को सुकून मिलेगा।

 

दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने निर्भया कांड के दोषियों को फांसी का डेथ वारंट जारी कर दिया। चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। हालांकि, इस दौरान दोषी अपनी याचिकाएं लगा सकते हैं। कोर्ट ने कहा, आपके पास 14 दिन हैं, आप उसमें अपने कानून विकल्प तलाश सकते हैं। 

उधर, इस फैसले के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा, हमारे पास क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करने का वक्त है। हम इसे लगाएंगे। इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के एकमात्र चश्मदीद गवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की याचिका खारिज कर दी है।
 

PREV

Recommended Stories

भारत सरकार को संज्ञान लेना होगा, बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत पर बोले मोहन भागवत
'जागो मां' नहीं सेकुलर गाना गाओ, बंगाल में भक्ति गीत गाने पर सिंगर पर हमला