J&K: 16 देशों के राजनयिकों से PDP के ने की मुलाकात, आगबबूला हुई महबूबा ने उठाया यह कदम

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने 16 देशों के राजनयिकों से बातचीत की। जिसके बाद पार्टी ने अपने आठ नेताओं को सरकार के साथ बातचीत करके ‘लोगों की इच्छा के खिलाफ’ जाने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 3:16 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद स्थितियों का जायजा लेने आए 16 देशों के राजनयिकों से पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने बातचीत की। जिसके बाद पार्टी ने अपने आठ नेताओं को सरकार के साथ बातचीत करके ‘लोगों की इच्छा के खिलाफ’ जाने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया। पीडीपी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ पीडीपी ने लोगों की इच्छा के खिलाफ जाने वाले नेताओं को निष्कासित कर दिया है।’’

इन्हें किया गया निष्कासित 

निष्कासित किए गए नेताओं में दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, ज़फर इकबाल, अब्दुल मजीद पदरू, राजा मंजूर खान, जावेद हुसैन बैग, कमर हुसैन और अब्दुल रहीम राथेर शामिल हैं। ये सभी पूर्व विधायक हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ पांच अगस्त के बाद के घटनाक्रम और लोगों की इच्छा और भावनाओं को आहत करने वाले भारत सरकार के एकतरफा कदम के मद्देनजर, पार्टी के संज्ञान में यह आया है कि पार्टी के कुछ नेता बातचीत का हिस्सा थे जो राज्य के हित और पार्टी के आधिकारिक रुख और मूल विचारों के खिलाफ जाता है।’’

राज्यपाल से की थी मुलाकात 

निष्कासित नेताओं ने पीडीपी के पूर्व नेता सैयद अल्ताफ बुखारी को समर्थन दिया था और वे उस शिष्टमंडल का हिस्सा थे जिसने मंगलवार को उपराज्यपाल जीसी मुर्मू से मुलाकात की थी। उन्होंने 15 देशों के राजनयिकों से भी मुलाकात की थी। ये राजनयिक गुरुवार से जम्मू कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। 

Share this article
click me!