Pearl Group Scam के 11 आरोपियों से कैमरे की निगरानी में CBI करेगी पूछताछ, 5 करोड़ इन्वेस्टर्स से ठगे 45000 cr

Published : Dec 25, 2021, 09:03 PM IST
Pearl Group Scam के 11 आरोपियों से कैमरे की निगरानी में CBI करेगी पूछताछ, 5 करोड़ इन्वेस्टर्स से ठगे 45000 cr

सार

CBI ने शुरू में पर्ल्स ग्रुप के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर प्रारंभिक जांच की थी, जिसने कथित तौर पर पूरे देश में लगभग पांच करोड़ निवेशकों से हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी। 

नई दिल्ली। पर्ल ग्रुप (Pearl Group) द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में पांच करोड़ से अधिक इन्वेस्टर्स (investors) से 45 हजार करोड़ रुपये ठगने के आरोपियों से सीबीआई (CBI) कैमरे के सामने पूछताछ करेगी। पूछताछ के दौरान आरोपियों के वकील भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली की एक अदालत (Delhi Court) ने सुनवाई करते हुए जांच एजेंसी को ऑडियो-विज़ुअल सीसीटीवी (CCTv) निगरानी के तहत जांच करने और आरोपियों के वकील की उपस्थिति की अनुमति देने का निर्देश दिया है। इस केस में मुख्य आरोपी एनएस भंगू हैं।

11 आरोपियों को सीबीआई ने किया है अरेस्ट

23 दिसंबर को CBI ने विभिन्न राज्यों से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में पर्ल ग्रुप के चन्द्र भूषण ढिल्लन, प्रेम नाथ, मनमोहन कमल महाजन, मोहनलाल सेहजपाल, कंवलजीत सिंह हैं। इसके अलावा प्रवीण कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार जैन, आकाश अग्रवाल, अनिल कुमार खेमका, सुभाष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल को दिल्ली, चंडीगढ़, कलकत्ता, भुवनेश्वर और कुछ अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने 23 दिसंबर को ही उन्हें 2 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। 

जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच की

जांच एजेंसी ने शुरू में पर्ल्स ग्रुप के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर प्रारंभिक जांच की थी, जिसने कथित तौर पर पूरे देश में लगभग पांच करोड़ निवेशकों से हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी। करोड़ों निवेशकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले करोड़ों रुपये के इस वित्तीय घोटाले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच के लिए मामले की आगे की जांच जारी रखी गई है। इसी जांच के लिए आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इन आरोपियों ने करोड़ो निवेशकों की पूंजी को एक स्कीम में लगवाई और उनको झूठे दिलासे दिए। निवेश के पैसों से इन लोगों ने कानून को धता बताकर विदेशों में संपत्तियां अर्जित की हैं।

यह भी पढ़ें:

प्रभु श्रीराम के देश से सीता माता के मायके देश तक ट्रेन सेवा जनवरी 2022 में, कोंकण रेलवे ने 10 DEMU भी सौंपे

Pakistan ने भी माना भारत के Tech Sector से है बहुत पीछे, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी India की मिसाल

Mumbai को नए साल पर शानदार तोहफा: सड़कों पर बढ़ी भीड़, अब Water taxi से भी लोग कर सकेंगे यात्रा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day 2026: संविधान के 5 अधिकार जिनका इस्तेमाल न करने पर अपना ही नुकसान करते हैं लोग
Bhojshala Verdict: पूजा भी, नमाज़ भी-सुप्रीम कोर्ट ने कैसे सुलझाया वर्षों पुराना विवाद?