'वंदे मातरम और गोली मारो'...के नारों के बीच शाहीन बाग रास्ता खुलवाने की मांग, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

शाहीन बाग के सामने की झुग्गियों से 100 से 150 लोग वहां पर आ गए और सड़क खुलवाने की मांग करने लगे। पुलिस के मुताबिक यहां पर भीड़ बढ़ती गई और कुछ ही देर में महिलाएं भी आ गई। शाहीन बाग इलाके में पिछले डेढ़ महीने से जारी धरने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 10:47 AM IST / Updated: Feb 02 2020, 04:30 PM IST

नई दिल्ली. नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले डेढ़ महीने से जारी धरने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं, वह लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। 

अचानक आए 150 प्रदर्शनकारी

पुलिस इन लोगों को समझा ही रही थी कि अचानक शाहीन बाग के सामने की झुग्गियों से 100 से 150 लोग वहां पर आ गए और सड़क खुलवाने की मांग करने लगे। पुलिस के मुताबिक यहां पर भीड़ बढ़ती गई और कुछ ही देर में महिलाएं भी आ गई। पुलिस इन लोगों को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन ये नहीं माने। ये लोग सड़क पर बैठ गए और शाहीन बाग खाली करो के नारे लगाने लगे। 

इनमें से कुछ लोगों ने वंदे मातरम और देश के गद्दारों को...गोली मारो...जैसे नारे लगाए। पुलिस के कहने पर जब ये लोग नहीं माने तो इन्हें बसों में भरकर ले जाया जाने लगा।

शनिवार को चली थी गोली 

शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने हवाई फायरिंग कर दी थी। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में युवक का नाम कपिल गुर्जर सामने आया था। बताया जा रहा कि वह रास्ता बंद होने के कारण परेशान हो गया था। जिसके बाद से उसने यह कदम उठाया था। इन सब के इतर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

50 दिनों से जारी है प्रदर्शन

शाहीन बाग इलाके में पिछले 50 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसकी वजह से नोएडा की ओर जाने वाला रास्ता कालिंदी कुंज-सरिता विहार मार्ग भी बंद है। रास्ता बंद होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यह मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंच चुका है। जहां, कोर्ट दिल्ली पुलिस को रास्ता खोलवाने का निर्देश दिया था। बावजूद अभी तक रास्ता नहीं खुल सका है। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी