पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती पर पीएम मोदी बोले-ईज ऑफ लिविंग को मिलेगा बढ़ावा, सरकार की प्राथमिकता आमजन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती का फैसला किया है। कीमतों में कमी के लिए की गई कवायद पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र का निर्णय आमजन को राहत पहुंचाने वाला है। हमारी सरकार ने हमेशा ही आम जन की सुविधाओं को प्राथमिकता दी है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा के तुरंत बाद शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा ही आमजन को प्राथमिकता में रखती है। हमेशा ही पीपुल फर्स्ट की नीति पर हम लोग काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह "ईज ऑफ लिविंग" को और बढ़ावा देगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेगा। 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ावा मिलेगा।

Latest Videos

 

सीतारमण ने की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा

शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया। केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती से पेट्रोल पर ₹9.5 प्रति लीटर और डीजल में ₹7 प्रति लीटर की कमी आएगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं सभी राज्य सरकारों, विशेषकर उन राज्यों से जहां नवंबर 2021 में टैक्स में कटौती नहीं की गई थी, से भी इसी तरह की कटौती लागू करने और आम आदमी को राहत देने का आह्वान करती हूं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना लगभग 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा। 

निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार गरीबों के विकास और कल्याण के लिए काम करती है। हमने गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों की मदद के लिए कई कदम उठाए। इसका परिणाम है कि हमारे कार्यकाल में औसत मुद्रास्फीति पिछली सरकार की तुलना में कम रही।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया कठिन समय से गुजर रही है। दुनिया कोरोना महामारी के प्रभाव से उभर रही थी तभी यूक्रेन संकट के चलते सप्लाई चेन प्रभावित हो गई और कई सामानों की कमी हो गई। इसके कारण कई देशों को मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel पर एक्साइज ड्यूटी कटौती पर छिड़ी रार, कांग्रेस बोली- 18 बढ़ाकर 8 रुपये कम दिया, जनता बेवकूफ नहीं

निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद Petrol-Diesel की कीमतों में भारी कटौती, जानिए अपने शहर का रेट

पेट्रोल 9.5 और डीजल 7 रुपए सस्ता, गैस सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी, महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र का फैसला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?