
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (18 जनवरी) दोपहर एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यूपी के बस्ती जिले में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23(Sansad Khel Mahakumbh 2022-23) के सेकंड फेज का उद्घाटन करेंगे। सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती जिले में बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है।
सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जा रहा है।
इस खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला,रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन इस खेल महाकुंभ के दौरान किया जाता है।
यह खेल महाकुंभ एक अनूठी पहल है, जो जिला बस्ती और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर एवं मंच प्रदान करती है। उन्हें खेल को करियर के एक विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है। यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास करता है।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी कर्नाटक में पेयजल-सिंचाई व सड़क परियोजनाओं की 19 jan को देंगे सौगात, शाम को मुंबई मेट्रो का उद्घाटन
BJP Mission 2024: पीएम का आह्वान-बिना वोट की उम्मीद मुसलमानों से बढ़ाएं मेलजोल, अभद्र कमेंट न करें नेता