एयरपोर्ट पर फोन कर शख्स ने पूछा बॉम्बे, अधिकारी को सुनने में हुआ धोखा और फिर...

दरअसल, होटल मैनेजमेंट के एक स्टूडेंट ने नौकरी के सिलसिले में मुंबई एयरपोर्ट पर वैकेंसी पूछने के लिए फोन किया था।

मुंबई। यहां के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने कंट्रोल रूम में फोन किया और पूछा- बॉम्बे। दरअसल, फोन रिसीव वाले अधिकारी से सुनने में चूक हो गई और उसने बॉम्बे की जगह बॉम्ब सुन लिया। इसके बाद आनन-फानन में वहां फौरन स्निफर डॉग्स तैनात करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।  

ये है पूरा मामला...
दरअसल, होटल मैनेजमेंट के एक स्टूडेंट ने नौकरी के सिलसिले में मुंबई एयरपोर्ट पर वैकेंसी पूछने के लिए फोन किया। वहां मौजूद अधिकारी ने फोन उठाया तो छात्र ने उससे पूछा- 'बॉम्बे एयरपोर्ट?' लेकिन फोन उठाने वाले को सुनने में धोखा हो गया और उसने सुना-'बॉम्ब है एयरपोर्ट पर।' उसे लगा कि कंट्रोल रूम में फोन कर कोई एयरपोर्ट पर बॉम्ब होने की सूचना दे रहा है। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई और सभी बड़े अफसर हरकत में आ गए। फौरन एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। 

Latest Videos

काफी जांच-पड़ताल के बाद जब अधिकारियों ने उसी नंबर पर फोन कर उस शख्स से पूछताछ की तो उसने बताया- ''मैंने जॉब वैकेंसी के बारे में पूछने के लिए वहां कॉल किया था। मुझे पता चला था कि बॉम्बे एयरपोर्ट में जॉब निकली है।''  छात्र से बात होने के बाद अधिकारियों की जान में जान आई। हालांकि यह घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा