एयरपोर्ट पर फोन कर शख्स ने पूछा बॉम्बे, अधिकारी को सुनने में हुआ धोखा और फिर...

दरअसल, होटल मैनेजमेंट के एक स्टूडेंट ने नौकरी के सिलसिले में मुंबई एयरपोर्ट पर वैकेंसी पूछने के लिए फोन किया था।

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2019 12:12 PM IST

मुंबई। यहां के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने कंट्रोल रूम में फोन किया और पूछा- बॉम्बे। दरअसल, फोन रिसीव वाले अधिकारी से सुनने में चूक हो गई और उसने बॉम्बे की जगह बॉम्ब सुन लिया। इसके बाद आनन-फानन में वहां फौरन स्निफर डॉग्स तैनात करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।  

ये है पूरा मामला...
दरअसल, होटल मैनेजमेंट के एक स्टूडेंट ने नौकरी के सिलसिले में मुंबई एयरपोर्ट पर वैकेंसी पूछने के लिए फोन किया। वहां मौजूद अधिकारी ने फोन उठाया तो छात्र ने उससे पूछा- 'बॉम्बे एयरपोर्ट?' लेकिन फोन उठाने वाले को सुनने में धोखा हो गया और उसने सुना-'बॉम्ब है एयरपोर्ट पर।' उसे लगा कि कंट्रोल रूम में फोन कर कोई एयरपोर्ट पर बॉम्ब होने की सूचना दे रहा है। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई और सभी बड़े अफसर हरकत में आ गए। फौरन एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। 

Latest Videos

काफी जांच-पड़ताल के बाद जब अधिकारियों ने उसी नंबर पर फोन कर उस शख्स से पूछताछ की तो उसने बताया- ''मैंने जॉब वैकेंसी के बारे में पूछने के लिए वहां कॉल किया था। मुझे पता चला था कि बॉम्बे एयरपोर्ट में जॉब निकली है।''  छात्र से बात होने के बाद अधिकारियों की जान में जान आई। हालांकि यह घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!