केजरीवाल ने की नोटों पर लक्ष्मी-गणेशजी की फोटो छापने की मांग, BJP ने कसा तंज-भक्त बनने की कोशिश न करें

अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो लगाए जाने की मांग उठाने के 4 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक डिमांड  कर दी है। उन्होंने करेंसी पर गांधीजी के साथ लक्ष्मीजी और गणेशजी की तस्वीर छापने की मांग उठाई है।

नई दिल्ली. अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो लगाए जाने की मांग उठाने के 4 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक डिमांड  कर दी है। उन्होंने करेंसी पर गांधीजी के साथ लक्ष्मीजी और गणेशजी की तस्वीर छापने की मांग उठाई है। एक प्रेस कान्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा-मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए।

Latest Videos

इंडोनेशिया का दिया उदाहरण
केजरीवाल ने कहा-जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं। मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा। देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है। ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुओं में अपनी छवि सुधारने की दिशा में AAP की ये राजनीति रणनीति है। बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में यह मांग करके राजनीति में भूचाल लाने की आशंका को जन्म दिया है।

केजरीवाल ने तर्क दिया कि लक्ष्मीजी समृद्धि की देवी है, जबकि गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं। ऐसे में अगर दोनों की तस्वीर नोटों पर लगती है, तो देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। केजरीवाल ने कहा कि वे यह नहीं कह रहे कि सारे नोट बदल दिए जाएं, लेकिन अब जो भी नए नोट छपते हैं, उन पर यह शुरुआत की जाए। इस तरह धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा क्यों है कि आजादी को 75 साल हो चुके हैं, फिर भी देश आज भी विकासशील देश है और गरीब देशों में गिना जाता है। केजरीवाल ने कहा कि वो चाहते हैं कि भारत विकसित देशों में शामिल हो, अमीर बने। वे चाहते हैं कि भारत का हर परिवार अमीर बने।

केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव और गुजरात के चुनाव एक साथ होने के सवाल पर केजरीवाल बोले कि दिल्ली की जनता इधर चुनाव लड़ेगी, जबकि उधर गुजरात की जनता चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि यहां MCD में 15 साल से कुशासन है, जबकि वहां(गुजरात) 27 सालों के एक अच्छा काम नहीं गिना सकते हैं।

निशाने पर आए केजरीवाल
सांसद मनोज तिवारी
ने निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल हिंदुत्व कार्ड ना खेलें। वह भक्त बनने की कोशिश न करें। केजरीवाल सिर्फ वोट के लिए ढोंग कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि ये फोटो हटाने वाले लोग हैं, न कि लगाने वाले। सांसद ने तंज कसा-शराब घोटाला करने वालों को मां लक्ष्मी माफ नहीं करेंगी।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा-अरविंद केजरीवाल जो थोड़े दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे थे कि अगर गलती से आपने दिवाली मना ली तो आपको जेल में डाला जाएगा, आज वे अचानक लक्ष्मी जी और गणेश जी के विषय में बोलते हुए पाए जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है, ‘ये उनका नया सांप्रदायिक चुनावी शिगूफा है। धर्म, हमारे देवी देवता सबको हम मानते हैं. लेकिन इसे सरकार और नीतियों से गुजरात में चुनावी लाभ के लिए जोड़ना गलत बात है। केजरीवाल द्वारा इंडोनेशिया का तर्क देने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि दूसरे देशों से हमें क्या मतलब, आस्था हमारी पूरी है, लेकिन ये सिर्फ विदेशों से सीखना चाहते हैं।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने उठाई थी नेताजी के फोटो की मांग
कुछ दिन पहले ही अखिल भारत हिंदू महासभा(Akhil Bharat Hindu Mahasabha) ने मांग उठाई है कि भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो(Netaji photo on currency notes replacing Gandhi) लगाई जाए, क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान राष्ट्रपिता से कम नहीं था।  ABHM के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रचूर गोस्वामी(ABHM state working president Chandrachur Goswami) ने 21 अक्टूबर को कोलकाता में एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था-"हमें लगता है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी का योगदान महात्मा गांधी से कम नहीं था। इसलिए भारत के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी को सम्मानित करने का सबसे अच्छा तरीका मुद्रा नोटों पर उनकी तस्वीर है। गांधीजी की तस्वीर को नेताजी के साथ बदल दिया जाना चाहिए।" 

यह भी पढ़ें
अब मल्लिकार्जुन खड़गे के 'हाथ' कांग्रेस की जिम्मेदारी, सोनिया गांधी बोलीं-उनके सिर से बोझ उतर गया
खुशी पर धुंध: अरविंद केजरीवाल के Tweet के अगले ही दिन दिल्ली की हवा बेहद खराब, जानिए पूरी डिटेल्स

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो