द अफ्रीका में वैक्सीन पहुंचाने के लिए पीटरसन ने जताया भारत का आभार, PM मोदी बोले- पूरी दुनिया हमारा परिवार

भारत कोरोना से जंग में ना सिर्फ जीत हासिल कर रहा है, बल्कि इस महामारी के खिलाफ दूसरों की भी मदद कर रहा है। भारत मेड इन इंडिया वैक्सीन को कई देशों में भेज रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2021 3:40 PM IST

नई दिल्ली. भारत कोरोना से जंग में ना सिर्फ जीत हासिल कर रहा है, बल्कि इस महामारी के खिलाफ दूसरों की भी मदद कर रहा है। भारत ने हाल ही में मेड इन इंडिया वैक्सीन को कई देशों में भेज रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई। भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने इसकी फोटो भी शेयर की। द अफ्रीका में वैक्सीन भेजने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत का आभार जताया है। 

दरअसल, केविन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ। हालांकि, बाद में वे इंग्लैंड चले गए, यहां उन्होंने क्रिकेट खेला। केविन पीटरसन ने एस जयशंकर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,  भारतीय उदारता और दयालुता हर एक दिन बढ़ती जाती है। प्यारे देश! 
 

Latest Videos


पीएम मोदी ने दिया जवाब
पीटरसन के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने जवाब दिया है। पीएम मोदी ने लिखा, भारत के प्रति आपका स्नेह देखकर खुशी हुई। हम मानते हैं कि दुनिया हमारा परिवार है और हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।