11 लाख के इंजेक्शन चोरी मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में पीआईएल, ममता बनर्जी के विधायक पर आरोप

प्रकरण सामने आने के बाद आरोपी इमरजेंसी मेडिकल अफसर का बयान सामने नहीं आ सका है। बताया जा रहा है कि वह अपने आवास पर भी नहीं हैं न ही ड्यूटी पर आ रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2021 9:59 AM IST

कोलकाता। मेडिकल काॅलेज कोलकाता से 11 लाख कीमत के टॉसिलिजुमाब इजेक्शन की कथित चोरी का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में पीआईएल दाखिल कर जांच की मांग की है। सात जून को हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा। 
इस मामले में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक का नाम आने के बाद मामला राजनीतिक रंग लेने लगा। हालांकि, विधायक ने इस मामले में संलिप्तता से इनकार किया है जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य विभाग से जांच होने की बात कही है। 

यह है मामला

Latest Videos

पश्चिम बंगाल कांग्रेस समर्थक एक फेसबुक पेज है। इस पेज पर कोविड काल के दौरान पिछले 24 अप्रैल को एक गंभीर मामला सामने लाया गया। पेज से दावा किया गया कि 24 अप्रैल को कोलकाता मेडिकल काॅलेज के अस्पताल से इमरजेंसी मेडिकल अफसर ने बिना किसी रसीद के कोविड वार्ड से टॉसिलिजुमाब इंजेक्शन की 26 वायल ली। इस अवैध निकासी में कोविड वार्ड की सिस्टर-इंचार्ज भी शामिल रहीं। 

ऑडियो वायरल होने के बाद मामला और तूल पकड़ा

इंजेक्शन वायल निकाले जाने का मामला और तूल पकड़ लिया जब कोविड वार्ड की सिस्टर इंचार्ज और आरोपी डाॅक्टर का कथित ऑडियो भी वायरल हो गया। कथित ऑडियो में डाॅक्टर कोविड वार्ड की सिस्टर इंचार्ज से बता रहे हैं कि उन्होंने इंजेक्शन टीएमसी विधायक डाॅ.निर्मल माजी की खातिर निकाले थे। 

मेडिकल काॅलेज ने जांच शुरू किया, स्वास्थ्य विभाग ने मांगी रिपोर्ट

उधर, यह मामला सामने आने के बाद मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने इंजेक्शन मामले की जांच शुरू करा दी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी इस प्रकरण में विस्तृत रिपोर्ट मांग ली है।

मामला सामने आने के बाद आरोपी डाॅक्टर लापता

प्रकरण सामने आने के बाद आरोपी इमरजेंसी मेडिकल अफसर का बयान सामने नहीं आ सका है। बताया जा रहा है कि वह अपने आवास पर भी नहीं हैं न ही ड्यूटी पर आ रहे हैं। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों