केरल सरकार कर रही मीडिया की आवाज को चुप कराने की कोशिश: मारुनदान मलयाली चैनल के ऑफिस, कर्मचारियों के घर पर पड़ रहे रेड

पी.विजयन सरकार पर आरोप लग रहे कि वह मीडिया को चुप कराने के लिए पुलिस का अवैध इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि केरल में सीपीएम सरकार ने यूट्यूब चैनल मारुनदान मलयाली के पत्रकारों और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस की पूरी ताकत झोंक दी है।

Pinarayi Vijayan government silencing media: केरल सरकार पर मीडिया को चुप कराने का आरोप लगा रहा है। आलोचना करने वाले कई मीडिया हाउस पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सरकार की पुलिस की कार्रवाई की हर ओर निंदा की जा रही है। पी.विजयन सरकार पर आरोप लग रहे कि वह मीडिया को चुप कराने के लिए पुलिस का अवैध इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि केरल में सीपीएम सरकार ने यूट्यूब चैनल मारुनदान मलयाली के पत्रकारों और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस की पूरी ताकत झोंक दी है।

सीपीएम विधायक के खिलाफ न्यूज दिखाना भारी पड़ा मरुनदान मलयाली को

Latest Videos

हाल ही में केरल के यूट्यूब चैनल मरुनदान मलयाली ने सीपीआई(एम) विधायक पीवी श्रीनिजिन के खिलाफ समाचार प्रसारित की थी। इस खबर के बाद विधायक पीवी श्रीनिजिन ने एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। इस केस के दर्ज होने के बाद मरुनदान मलयाली के संपादक और प्रकाशक शाजन स्कारिया ने विशेष अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी। स्पेशल कोर्ट ने 16 जून को उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी थी। केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में शाजन स्कारिया को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया।

पुलिस लगातार कर रही है यूट्यूब चैनल के ऑफिस पर रेड

मामला कोर्ट में होने के बाद भी सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) सरकार ने मनमानी का सहारा लिया और मीडिया संगठन पर केरल पुलिस की ताकत का इस्तेमाल किया। सोमवार को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में मरुनदान मलयाली के कार्यालयों पर छापा मारा। पुलिस ने तिरुवनंतपुरम के पट्टम स्थित इसके कार्यालय से कंप्यूटर, कैमरे, मेमोरी कार्ड आदि जब्त कर लिए। केरल पुलिस ने डराने-धमकाने की रणनीति के तहत मरुनदान मलयाली के कर्मचारियों के घरों पर भी छापा मारा। आरोप है कि एक अन्य सीपीआई (एम) विधायक पी वी अनवर पिछले महीने से चैनल बंद करने का वादा करते हुए धमकियां दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक पीवी श्रीनिजिन, पूर्व में भी एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग कर कईयों पर बेवजह केस दर्ज करा चुके हैं।

शाजन स्कारिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट...

शाजन स्कारिया ने अग्रिम जमानत के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मीडिया ने आरोप लगाया है कि पिनाराई विजयन सरकार, तमाम घोटालों से घिरी हुई है इसलिए मीडिया संगठनों को चुप कराने के लिए गिरफ्तारियां और रेड कर रही है। एशियानेट न्यूज, मरुनदान मलयाली व अन्य मीडिया संगठनों की आवाज को दबा रही।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं, देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा...महाराष्ट्र के Dy CM अजीत पवार बोले-मोदी के समर्थन के लिए सरकार में शामिल हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi