कोरोना : PM केयर्स फंड से 3100 करोड़ रु जारी, 1000 करोड़ रु प्रवासी मजदूरों की देखभाल पर खर्च होंगे

Published : May 13, 2020, 08:50 PM ISTUpdated : May 13, 2020, 09:13 PM IST
कोरोना : PM केयर्स फंड से  3100 करोड़ रु जारी, 1000 करोड़ रु प्रवासी मजदूरों की देखभाल पर खर्च होंगे

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM केयर्स फंड से कोरोना के खिलाफ जंग में 3100 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस राशि में से करीब 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर की खरीद पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, इस रकम में से 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों की देखभाल करने के लिए जारी किए गए हैं।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM केयर्स फंड से कोरोना के खिलाफ जंग में 3100 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस राशि में से करीब 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर की खरीद पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, इस रकम में से 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों की देखभाल करने के लिए जारी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, PM केयर्स फंड से कोरोना के खिलाफ जंग में 3100 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसमें से करीब 2000 करोड़ रुपए से वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे। वहीं, 1000 करोड़ रुपए से प्रवासी मजदूरों की देखभाल की जाएगी। वहीं, 100 करोड़ रुपए वैक्सीन के विकास पर खर्च किए जाएंगे।

 

 

कोरोना के खिलाफ जंग में बनाया गया था फंड
पीएम मोदी ने 28 मार्च को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए PM-CARES फंड का गठन किया था। साथ ही उन्होंने लोगों से इसमें चंदा देने की अपील की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था, देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का ख्याल रखते हुए पीएम केयर्स फंड का गठन किया। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...