कोरोना : PM केयर्स फंड से 3100 करोड़ रु जारी, 1000 करोड़ रु प्रवासी मजदूरों की देखभाल पर खर्च होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM केयर्स फंड से कोरोना के खिलाफ जंग में 3100 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस राशि में से करीब 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर की खरीद पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, इस रकम में से 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों की देखभाल करने के लिए जारी किए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 3:20 PM IST / Updated: May 13 2020, 09:13 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM केयर्स फंड से कोरोना के खिलाफ जंग में 3100 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस राशि में से करीब 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर की खरीद पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, इस रकम में से 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों की देखभाल करने के लिए जारी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, PM केयर्स फंड से कोरोना के खिलाफ जंग में 3100 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसमें से करीब 2000 करोड़ रुपए से वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे। वहीं, 1000 करोड़ रुपए से प्रवासी मजदूरों की देखभाल की जाएगी। वहीं, 100 करोड़ रुपए वैक्सीन के विकास पर खर्च किए जाएंगे।

Latest Videos

 

 

कोरोना के खिलाफ जंग में बनाया गया था फंड
पीएम मोदी ने 28 मार्च को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए PM-CARES फंड का गठन किया था। साथ ही उन्होंने लोगों से इसमें चंदा देने की अपील की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था, देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का ख्याल रखते हुए पीएम केयर्स फंड का गठन किया। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल