PM Kisan Update: किस राज्य के किसानों को मिलेंगे 9000 रुपए, जानें कब आएगी 20वीं किस्त

सार

PM Kisan 20th Installment Update: पीएम किसान निधि योजना के तहत अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। बता दें कि देश का एक राज्य ऐसा है, जहां के किसानों को 6000 की जगह 9000 रुपए मिलेंगे। 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Updates: किसानों के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही हैं, जिनमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना सबसे अहम है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 2000 रुपए की तीन किस्त के जरिये 6000 रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराती है। इस योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक दिल्ली के किसानों को अब ज्यादा पैसे मिलेंगे।

दिल्ली के किसानों को हर साल 3000 रुपए ज्यादा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिल्ली के किसानों को हर साल 6000 के बजाय 9000 रुपए मिलेंगे। दरअसल, 27 साल बाद 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शिकस्त देने के बाद भाजपा ने सरकार बनाई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट सत्र के दौरान खुद इस बात का जिक्र किया था। हालांकि, किसानों को ये फायदा कब से मिलेगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि दिल्ली सरकार जहां लोगों को फ्री स्वास्थ्य योजना का लाभ दे रही है, वहीं महिलाओं के लिए भी 2500 रुपए प्रतिमाह देने की योजना है।

Latest Videos

राजस्थान सरकार भी देती है किसानों को 6000 से ज्यादा

राजस्थान की भजनलाल सरकार भी अपने राज्य के किसानों को 6000 रुपए के अतिरिक्त हर महीने 2000 रुपये का लाभ दे रही है। यानी राजस्थान के किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 8000 रुपये मिलते हैं।

कब आएगी PM किसान योजना की 20वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। 24 फरवरी, 2025 को बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 22000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके बाद अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि 20वीं किस्त का पैसा जून, 2025 में जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी कोई डेट फिक्स नहीं है। पीएम-किसान योजना के तहत सरकार अब तक कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट