पीएम मोदी ने स्वीकारा अमेरिकी राष्ट्रपति का आमंत्रण, बिडेन की मेजबानी में विश्व के नेता करेंगे जलवायु पर मंथन

राष्ट्रपति जो बिडेन 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर शुरू होने वाले विश्व नेताओं के दो दिवसीय जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। सम्मेलन में पीएम मोदी ने भी शामिल होने के लिए हामी भर दी है। 

नई दिल्ली। जलवायु पर अमेरिकी मेजबानी वाले लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जान कैरी होने वाले शिखर सम्मेलन पर चर्चा करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं।
भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आमंत्रण स्वीकार किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत 5 से 8 अप्रैल तक भारत यात्रा पर हैं।

दो दिन का होगा सम्मेलन

Latest Videos

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के आमंत्रण पर पीएम मोदी जलवायु पर आयोजित इस वर्चुअल लीडर्स समिट को संबोधित करेंगे। 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस है। इसी दिन सम्मेलन का उद्घाटन होगा और समापन 23 अप्रैल को होना है। 
बागची ने बताया कि जान केरी जलवायु पर होने वाली वर्चुअल समिट के अलावा इस साल के अंत में आयोजित यूएन के COP26 समिट पर भी चर्चा करेंगे। 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन की इस पहल का स्वागत किया है।

40 प्रमुख नेता इस समिट में आमंत्रित

व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन की मेजबानी वाले जलवायु सम्मेलन में विश्व के 40 प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं जिसमें भारत के प्रधानमंत्री प्रमुख रूप से शामिल होंगे। विश्व नेताओं के दो दिवसीय जलवायु शिखर सम्मेलन में मेजबान देश 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए रणनीति बनाने पर जोर देगा। 

विदेशी दूत केरी मिलेंगे कई केंद्रीय मंत्रियों से

विदेश मंत्रालय के अनुसार जान केरी अपनी भारत यात्रा के दौरान केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात कर जलवायु व उर्जा विषयक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जान केरी भारत के विदेश मंत्री के अलावा, पेट्रोलियम मंत्री, वित्त मंत्री, पर्यावरण मंत्री व उर्जा मंत्री से मिल सकते हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव