जवान-श्रमिक से सिक्योरिटी गार्ड तक..कभी लंच-कभी धोए पैर, देखें हौसला बढ़ाते PM मोदी की कुछ यादगार तस्वीरें...

Published : Dec 14, 2021, 01:46 PM ISTUpdated : Dec 15, 2021, 08:36 PM IST
जवान-श्रमिक से सिक्योरिटी गार्ड तक..कभी लंच-कभी धोए पैर, देखें हौसला बढ़ाते PM मोदी की कुछ यादगार तस्वीरें...

सार

काशी (Kashi Vishwanath Dham) में मोदी (Modi) के मजदूरों के साथ लंच की तस्वीरें देख ट्विटर पर कुछ लोगों ने कहा कि मुगल शासक शाहजहां ने ताजमहल बनवाने वालों के हाथ काट दिए थे लेकिन, एक शासक ये भी हैं, जिन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में लगे श्रमिकों के साथ खाना खाकर उनका हौसला बढ़ाया।

नई दिल्ली। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के लोकार्पण के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने 2,500 श्रमिकों के साथ खाना खाया था। उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हुईं और लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की। ट्विटर पर कुछ लोगों ने कहा कि मुगल शासक शाहजहां ने ताजमहल बनवाने वालों के हाथ काट दिए थे लेकिन, एक शासक ये भी हैं, जिन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में लगे श्रमिकों के साथ खाना खाकर उनका हौसला बढ़ाया। हालांकि, यह पहला मौका नहीं था, जब पीएम मोदी ने इस तरह से देश की विभिन्न परियोजनाओं में लगे श्रमिकों का हौसला बढ़ाया है। इससे पहले भी तमाम बार हर वर्ग के लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर उनका हौसला बढ़ा चुके हैं। उन्होंने श्रमकिों और श्रम की गरिमा को उचित सम्मान देने की मिसाल कायम की है। देखें, ऐसी ही कुछ तस्वीरें...
 



अप्रैल 2016 में, रियाद में L&T के आवासीय परिसर के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ नाश्ता किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वहां के कर्मचारियों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने।  




जून 2016 में प्रधानमंत्री कतर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने समय निकालकर दोहा के मेडिकल कैंप में भारतीय कर्मचारियों के साथ खाना खाया। उन्होंने इन कर्मचारियों के बीच कुछ समय बिताया था।  




2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान लगे सफाईकर्मियों के पैर अपने हाथों से धोए थे। उन्होंने कहा था कि वे स्वच्छ भारत मिशन के जरिये महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। 



3 जुलाई 2020 को चीन से जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री ने सैनिकों का हौसला तो बढ़ाया ही, चीन को भी सख्त संदेश दिया। मोदी ने यहां कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है। अब विकासवाद का समय आ गया है। जवानों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व युद्ध हो या फिर शांति की बात, लोगों ने हमारे वीरों का पराक्रम भी देखा है और विश्व शांति के लिए हमारे प्रयासों को भी देखा है।
 



सितंबर 2021 में मोदी दिल्ली में बन रही संसद की नई बिल्डिंग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक पहुंचे। रात में प्रधानमंत्री को अपने बीच देख निर्माण कार्य में लगे श्रमिक भी चौंक गए थे। उन्होंने यहां कर्मचारियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल भी लिया था। प्रधानमंत्री ने इन कर्मचारियों को बताया था कि वे एक ऐतिहासिक काम में लगे हैं। 




अक्टूबर 2021 में देश में एक करोड़ टीकाकरण होने की उपलब्धिक के मौके पर मोदी दिल्ली के  RMl अस्पताल पहुंचे और यहां न सिर्फ उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की, बल्कि उन्होंने वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड तक से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने सिक्योरिटी गार्ड की उसकी ड्यूटी के लिए तारीफ भी की थी।  



13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले वहां काम में लगे श्रमिकों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। प्रधानमंत्री को अपने बीच देख यहां काम में लगे श्रमिकों का जोश दोगुना हो गया।  



13 दिसंबर 2021 को ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यहां लगे श्रमिकों और इंजीनियरों को बधाई दी और उन पर फूलों की बारिश कर उनका अभिवादन किया।


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत
21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि