7th योग दिवसः देश को सुबह-सवेरे संबोधित कर स्वस्थ रहने का संदेश देंगे पीएम मोदी

लोगों के मानसिक व शारीरिक स्वस्थता को देखते हुए इस साल योग दिवस का थीम ‘योगा फाॅर वेलनेस’ (Yoga for Wellness) रखा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2021 12:56 PM IST / Updated: Jun 21 2021, 01:36 AM IST

नई दिल्ली। योग दिवस पर पूरे देश में तैयारियां जोर शोर से चल रही है। 7वें योग दिवस का थीम ‘योगा फाॅर वेलनेस’ (Yoga for Wellness) तय किया गया है। 21 जून को सुबह साढ़े छह बजे पीएम मोदी ‘योग दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 

यह भी पढ़ेंः भारत सरकार का यूएन को जवाबः नए आईटी कानून से सोशल मीडिया पर आम आदमी को भी मिला अधिकार

कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहे देश में सबसे बड़ा आयोजन

कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शारीरिक परेशानियां तो लोगों ने झेली ही है मानसिक अवसाद का भी सामना काफी लोगों को करना पड़ा है। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे अहम उपाय है। लोगों के मानसिक व शारीरिक स्वस्थता को देखते हुए इस साल योग दिवस का थीम ‘योगा फाॅर वेलनेस’ (Yoga for Wellness) ही रखा गया है। 

यह भी पढ़ेंः अटल प्रोग्रेस वेः यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को देगा पेस, बीहड़ों की बदलेगी तस्वीर

Share this article
click me!