
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम में तेजपुर विश्वविद्यालय के 18 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, आज 1200 से ज्यादा छात्रों के लिए जीवन भर याद रहने वाला क्षण है। आज से आपके करियर के साथ तेजपुर विश्वविद्यालय का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है। आज जितना खुश आप हैं उतना ही खुश मैं भी हूं।
पीएम मोदी के छात्रों को सफलता के 3 मंत्र दिए
पीएम मोदी ने कहा, "अपनी क्षमताओं पर विश्वास होना चाहिए। दूसरा पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। तीसरा सुरक्षित निकलने की बजाय मुश्किल जीत का विकल्प चुनना चाहिए।"
"ऑस्ट्रेलिया में भारत की शानदार जीत से सीखना चाहिए"
"भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ियों को हराया, हमें ऑस्ट्रेलिया में भारत की शानदार जीत से सीखना चाहिए।" पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया। उन्होंने कहा,
"यह युवा जोश ही नहीं, देश की क्षमता का नतीजा है कि भारत ने तेजी से फैसले लिए। इसलिए कोरोना के प्रभावी रूप से देश लड़ पाया।"
पीएम ने कहा, "हमारी सरकार आज जिस तरह नार्थ ईस्ट के विकास में जुटी है, जिस तरह कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य हर सेक्टर में काम हो रहा है, उससे आपके लिए अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं। तेजपुर विश्वद्यालय की एक पहचान अपने इनोवेशन सेंटर के लिए भी है। आपके ग्रास रूट इनोवेशन वोकल फाॅर लोकल को भी नई ताकत देते हैं। ये इनोवेशन स्थानीय समस्याओं को सुलझाने में काम आ रहे हैं जिससे विकास के नए द्वार खुल रहे हैं।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.