
तुमकुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। यहां पीएम को कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। इस दौरान पीएम मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि अब ये हर भारतीय का मानस बन चुका है कि विरासत में जो समस्याएं हमें मिली हैं, उनको हल करना ही होगा। समाज से निकलने वाला यही संदेश हमारी सरकार को भी प्रेरित करता है, प्रोत्साहित करता है।
हमारा फर्ज है मदद करना
कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते हैं। हमारा यह फर्ज बनता है कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों की मदद करें। ये आकांक्षा नए भारत की है। ये आकांक्षा युवा सपनों की है। ये आकांक्षा देश की बहनों-बेटियों की है। ये आकांक्षा देश के गरीब, दलित, वंचित, पीड़ित, पिछड़े, आदिवासियों की है। ये आकांक्षा क्या है? भारत को समृद्ध, सक्षम और सर्वहितकारी विश्वशक्ति के रूप में देखने की है।
हमारा यह फर्ज बनता है कि पाकिस्तान से आए हिंदुओं के साथ खड़े रहें। हमारा ये फर्ज बनता है कि पाकिस्तान से आए सिखों, जैन, ईसाई परिवारों की मदद की जाए, उनको उनके नसीब पर नहीं छोड़ा जाए।
जब पाक में जुल्म हुआ तो क्यों चुप रहे
आज हर देशवासी के मन में सवाल है कि जो लोग पाकिस्तान से अपनी जान बचाने के लिए, अपनी बेटियों की जिंदगी बचाने के लिए यहां आए हैं, उनके खिलाफ तो जुलूस निकाले जा रहे हैं लेकिन जिस पाकिस्तान ने उनपर ये जुल्म किया, उसके खिलाफ इन लोगों के मुंह पर ताले क्यों लगे हुए हैं।
जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज जरूरत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की इस हरकत को बेनकाब करने की है। अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आवाज उठाइए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.