
PM Modi Video Conference. जूनागढ़ में आयोजित आई श्री सोनल मां के जन्म शताब्दी समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सोनल मां ने न सिर्फ जूनागढ़ को टूटने से बचाया था बल्कि वे ऐसी साजिश रचने वालों के खिलाफ चंडी बनकर खड़ी हो गई थीं। पीएम ने कहा कि सोनल मां ने समाज को व्यसन और नशे के अंधेरे से निकाला और नई रोशनी प्रदान की। समाज की कुरीतियों के खिलाफ वे आजीवन लड़ती रहीं और उनका यह काम आज भी हमें रास्ता दिखाता है।
समाज की एकता के लिए समर्पित रहीं सोनल मां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सोनल मां ने समाज को उन तमाम कुरीतियों से बाहर निकालने का काम किया, जिसमें घिरकर परिवार और समाज नष्ट हो जाते हैं। उनका पूरा जीवन ही जन कल्याण के लिए समर्पित रहा था। पीएम मोदी ने कहा कि वे देश की एकता और अखंडता की सबसे मजबूत प्रहरी थीं। जिस वक्त भारत का विभाजन हो रहा था और जूनागढ़ को भारत से तोड़ने की साजिशें चल रही थीं, उस वक्त सोनल मां चंडी की तरह खड़ी हो गईं और भारत को विखंडित होने से बचा लिया।
राम मंदिर को लेकर पीएम ने की यह अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जा रहा है। अगर सोनल मां होती तो वे बहुत प्रसन्न होतीं। लेकिन मैं सभी देशवासियों से आग्रह करूंगा कि 22 जनवरी को अपने घरों में दिए जरूर जलाएं। जो भी मंदिर हो, वहां पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए और हर हाल में देश में नई अलख जगाने की कोशिश की जाए। पीएम मोदी ने कहा कि सफाई का अभियान कल से ही शुरू कर दिया जाए और 1 सप्ताह तक यह जारी रहे।
यह भी पढ़ें
प. बंगाल में साधुओं से मारपीट, VHP ने कहा-'हिंदू समुदाय से माफी मांगें ममता बनर्जी'- देखें वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.