
नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मेरे देशवासियों नमस्कार। कोरोना के खिलाफ देश आज बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ हफ्तों पहले तक स्थिति संभली थी। अब कोरोना की दूसरी लहर तूफान बन कर आई है। जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उनका मुझे पूरा अहसास है। जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है, उनके लिए मैं अपनी संवेदनाएं स्पष्ट करता हूं। परिवार के सदस्य के तौर पर मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, इससे पहले की चुनौती बड़ी है, लेकिन हमें इसे अपने संकल्प, साहस और तैयारी के साथ दूर करना है। देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। केंद्र, राज्य सरकार, निजी क्षेत्र उन सभी को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें इसकी आवश्यकता है। इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं।
कोरोना वॉरियर्स की सराहना की
प्रधानमंत्री ने कहा, चुनौतियां बड़ी हैं, लेकिन तैयारियों और संकल्प के साथ पार पाना है। मैं सभी हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों, मेडिकल-पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, एंबुलेंस के ड्राइवर, सुरक्षाबल, पुलिसकर्मी सभी की सराहना करूंगा। आपने कोरोना की पहली लहर में भी अपना जीवन दांव पर लगाया था। आज आप फिर इस संकट में अपने परिवार, सुख और चिंताएं छोड़कर दूसरों का जीवन बचाने में दिन-रात जुटे हुए हैं। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम सही निर्णय लें, तभी हम विजय हासिल कर सकते हैं।
दुनिया में सबसे सस्ती वैक्सीन भारत के पास
पीएम ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित की हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है।
18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन
मोदी ने कहा, दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।
मजदूरों को भरोसा दिलाएं राज्य- पीएम
पीएम ने कहा, मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें। राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।
लॉकडाउन की नहीं पड़ेगी जरूरत
पीएम ने कहा, मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मौहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियां बनाकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने में मदद करें। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट जोन बनाने की जरुरत पड़ेगी, न कफ्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की।
देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है।माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.