लद्दाख झड़प: PM मोदी बोले- मारते मारते शहीद हुए हमारे वीर जवान, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने 15 जून को लद्दाख में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश की संप्रभुता सर्वोच्च है। देश की सुरक्षा करने से हमें कोई नहीं रोक सकता। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने 15 जून को लद्दाख में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश की संप्रभुता सर्वोच्च है। देश की सुरक्षा करने से हमें कोई नहीं रोक सकता। 

उन्होंने कहा, हमारे वीर जवान लद्दाख में मारते मारते शहीद हुए हैं। भारत कभी अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा। भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है।

Latest Videos


बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता।

शहीदों के लिए रखा दो मिनट का मौन
पीएम मोदी, गृह मंत्री अ​मित शाह और 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने गलवान घाटी में जान गंवाने वाले जवानों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
 


पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत चीन की स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 19 जून को शाम 5 बजे होगी। विभिन्न पार्टियों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे।

शहादत के दुख को शब्दों से बयान करना मुश्किल- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में झड़प में शहीद हुए जवानों की शहादत पर दुख जताया। अमित शाह ने कहा, मातृभूमि की रक्षा के दौरान गलवान घाटी में जवानों की शहादत का दुख शब्दों में बयान करना मुश्किल है। पूरा देश अमर जवानों को सलाम करता है।

राष्ट्र बलिदान को नहीं भूलेगा- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, गलवान में सैनिकों की क्षति परेशान करने वाली और दर्दनाक है। हमारे सैनिकों ने अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं में अपने जीवन का बलिदान दिया। राष्ट्र उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदनाएं जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के साथ हैं। राष्ट्र इस कठिन घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमें भारत के बहादुरों की बहादुरी और साहस पर गर्व है। 

शहीद हुए भारत के 20 जवान
भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव अपने चरम पर है। 15 जून की रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों ओर नुकसान पहुंचा गया है। बताया जा रहा है कि इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए, जबकि चीन के 35 सैनिकों को नुकसान पहुंचा है। इनमें से कुछ मारे गए हैं, कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। भारतीय अफसरों ने अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts